जीएसटी के मेगा सेमिनार में व्यापार में आने वाले कठिनाईयों के निवारण के संदर्भ में व्यापारियों को दी गई जानकारी
आजमगढ़। नेहरू हाल में पंजीयन जागरूकता एवं जीएसटी रिटर्न फाइल करने के संदर्भ में तथा पंजीयन से होने वाले लाभ एवं मुख्यमंत्री की लोकप्रिय योजना मुख्यमंत्री व्यपारी दुर्घटना बीमा योजना एवं व्यापार में आने वाले कठिनाईयों के निवारण के संदर्भ में मेगा सेमिनार का आयोजन किया गया।
मेगा सेमिनार की अध्यक्षता मिथिलेश कुमार शुक्ल एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 ने करते हुए अपने उद्बोधन में जीएसटी से होने लाभ के बारे में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों में संत प्रकाश अग्रवाल, पद्माकर लाल वर्मा, सुधीर अग्रवाल, मनोज बर्नवाल, सुहाल गोड, शारदा प्रसाद जायसवाल, हाजी इफ्तेखार, हाजी मंसूर आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। इस मेगा सेमिनार में मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना योजना के अन्तर्गत दो लाभार्थियों श्रीमती अर्चना उपाध्याय एवं श्रीमती पिंकी गुप्ता को दस-दस लाख रूपये का चेक प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन राकेश कुमार शुक्ल सहायक आयुक्त एवं धीरज राय उपायुक्त ने किया। धन्यवाद ज्ञापन श्रीराम सरोज सी कार्यपालक ने व्यक्त किया। अन्य प्रमुख उपस्थित लोगों में एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-2 एसआईबी जेसी एसआईबी, उपायुक्त संजय शर्मा, सहायक आयुक्त जितेन्द्र सिंह, राजीव नयन तिवारी, बार काउसिंल आफ उ०प्र० के पूर्व उपाध्यक्ष जयनारायण पाण्डेय, दोनों बार के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव एवं आरएन गुप्ता तथा पूरे जनपद के सैंकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे।