आजमगढ़ : बीएसएफ जवान और पुलिस वालों के बीच हाथापाई

Youth India Times
By -
0

दो उप निरीक्षक सहित चार पुलिस वालों को करवाना पड़ा मेडिकल मुआयना
आजमगढ़। जनपद के अतरौलिया थाना क्षेत्र में किसी मामले को लेकर बीएसएफ जवान और चार पुलिस कर्मियों के बीच हाथापाई हो गई। इस मामले में पुलिस ने सरकारी कर्मचारी पर हमले सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर बीएसएफ जवान को शांति भंग में चालान कर दिया। सूत्रों के मुताबिक घटना के बाद चार पुलिस कर्मियों का स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र पर मेडिकल मुआयना किया गया। बातों पर भरोसा किया जाए तो मेडिकल मुआयने में उप निरीक्षक सहित पुलिसकर्मी को चेहरे सहित अन्य जगहों पर चोट की बात कही जा रही है। इस बात की चर्चा है कि घटना के समय बीएसएफ जवान चार पुलिस कर्मियों पर भारी तो पड़ा। जन चर्चा के अनुसार मंगलवार शाम लगभग सात बजे उप निरीक्षक रमेश सिंह व कान्सटेबल धर्मेन्द्र गुप्ता द्वारा मदियापार मोड़ पर वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान हैदरपुर निवासी बीएसएफ जवान अर्जुन यादव पुत्र सूर्यभान यादव किसी पुराने मामले को लेकर सिपाही से उलझ गया। घटना के बाद पुलिस के अन्य जवान पहुंचे, जो किसी तरह आरोपी बीएएफ जवान को थाने लेकर गए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)