खेत में सरेआम निकली बंदूक : दो पक्ष हुए आमने सामने

Youth India Times
By -
0
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, थाना प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे
बलिया। पकड़ी थाना के बीरा भांटी गांव में काफी दिनों से दो पट्टीदारों में जमीनी विवाद चल रहा है। बुधवार को एक खेत पर दोनों पक्ष के लोग अपने-अपने ट्रैक्टर के साथ पहुंच जुताई करने लगे। इसको लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी व गाली गलौज और हाथा पाई हो गई। इस दौरान एक पक्ष के एक व्यक्ति द्वारा लाइसेंसी बंदूक लेकर मौके जाते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल वीडियो की यूथ इण्डिया टाइम्स पुष्टि नहीं करता है।
उधर, दोनों पक्षों के मध्य हो रही हाथापाई के बीच मौके पर पहुंचे गांव के बड़े बुजुर्गों ने दोनों पक्ष के लोगों को पकड़ कर अलग किया, तब तक सूचना पाकर थाना प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर अलग कर मामला शांत करवाया। दोनों ट्रैक्टर को थाना लेकर चले गए, दोनों पक्षों को अपने-अपने कागजात के साथ बुलाया। थानाध्यक्ष अजय यादव ने बताया की खेत जोतने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ है। मौके पर पहुंच मामला शांत करवा दिया गया है। अभी किसी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है, फायरिंग की बात अफवाह है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)