सिपाही ने फांसी लगाकर दी जान

Youth India Times
By -
0
शादी के लिए लड़की देखने की बात कह कर निकला था घर के लिए
अमरोहा। छुट्टी पर जिला मथुरा स्थित घर गए सैदनगली थाने में तैनात सिपाही रवि कुमार (26) ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना से थाने में शोक की लहर दौड़ गई। सिपाही शादी के लिए लड़की देखने की जाने की बात कहकर थाने से तीन दिन की छुट्टी लेकर गया था। सैदनगली थाना प्रभारी दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि मूल रूप से जनपद मथुरा के थाना नौगावा झील के गांव तिलक गढ़ी निवासी रवि कुमार वर्ष 2021 में पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर तैनात हुआ था। करीब चार माह पहले उसकी तैनाती सैदनगली थाने में हुई थी। सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि सिपाही रवि कुमार 11 दिसंबर की सुबह को तीन दिन की छुट्टी लेकर अपने घर गया था। सिपाही ने बताया था कि शादी के लिए लड़की देखने जाना है। बुधवार की रात सिपाही ने घर पर ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। रवि कुमार का बड़ा भाई अमित कुमार भी उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर तैनात है। वर्तमान में उसकी तैनाती प्रयागराज में चल रही है। रवि कुमार दो भाई व एक बहन में सबसे छोटा था। रवि कुमार के पिता की कई वर्ष पहले मौत हो चुकी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)