अब सपा सिर्फ इन्हीं लोगों को ही देगी टिकट

Youth India Times
By -
0

सभी पदाधिकारियों को दिए गए स्पष्ट संकेत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में अभी दो वर्ष का समय है, लेकिन समाजवादी पार्टी ने इसके लिए संगठन को अभी से तैयार करने की मुहिम शुरू कर दी है। चुनाव लड़ने के इच्छुक अपने नेताओं को निर्देश दिए हैं कि अगर टिकट चाहते हैं तो अभी से तैयारियों में जुटना होगा। पार्टी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना होगा ताकि सक्रियता के आधार पर टिकट वितरण हो सके। सपा नेतृत्व ने पीडीए के हित की राजनीति को जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्य लिया है। इसके तहत पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक समाज की जातियों के महापुरुषों की जयंती और पुण्यतिथि पर विधानसभावार कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही आम जन की समस्याओं के खिलाफ सड़क पर संघर्ष करने का फैसला भी किया है। जो भी टिकट के दावेदार हैं, उनसे कहा गया है कि वे क्षेत्र में आम मतदाताओं के सुख-दुख में शामिल हों। प्रदेश सपा मुख्यालय से उनकी सक्रियता का लगातार मूल्यांकन होगा। इस मूल्यांकन के आधार पर ही तय होगा कि उनका नाम विधानसभावार तैयार होने वाले दावेदारों के पैनल में रखा जाए या नहीं।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा लोकतंत्र और संविधान के लिए खतरा है। लोगों को संविधान से वोट डालने का अधिकार मिला है, लेकिन भाजपा वोट का अधिकार छीन रही है। उपचुनाव में वोटों की लूट की। पुलिस प्रशासन को आगे करके वोट डालने से रोका। पूरे देश ने देखा कि उपचुनाव में बहादुर महिलाओं ने गोली और बंदूक का मुकाबला किया। जान जोखिम में डालकर वोट डालने में सफल रहे।
अखिलेश यादव शनिवार को प्रदेश सपा मुख्यालय पर खंगार समाज के बड़ी संख्या में इकट्ठा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संविधान लागू करवाने के लिए अच्छे लोगों की जरूरत है। बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के बनाए संविधान से गरीबों, किसानों, वंचितों और पीडीए को ताकत मिलती है। सपा मुख्यालय पर गढ़कुंडार नरेश महाराजा खेत सिंह खंगार जूदेव की 884वीं जयंती सादगी से मनाई गई। अखिलेश यादव ने महाराजा जूदेव के चित्र पर माल्यार्पण कर भावांजलि दी। खंगार समाज के नेता मेघनाथ खंगार ने कहा कि उनका समाज अखिलेश यादव को ही अपना संरक्षक मानता है। खंगार समाज पूरी ताकत से सपा के साथ रहेगा। इस अवसर पर अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी में खंगार समाज के सम्मान पूरा ध्यान रखा जाएगा। समाजवादी सरकार बनने पर भी उन्हें पूरा सम्मान मिलेगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)