न्याय के लिए भटक रहा शिकायतकर्ता
रिपोर्ट-आरपी सिंह
फूलपुर-आजमगढ़। फर्जी ढंग से आदेश निर्गत कराना आदि के विरुद्ध लोक आयुक्त लखनऊ में शिकायत करने के बाद भी शिकायतकर्ता को न्याय नहीं मिल रहा है। शिकायतकर्ता दर दर भटकने को मजबूर है। शैलेन्द्र कुमार सिंह पुत्र स्व राममूरत सिंह निवासी सलारपुर थाना पवई द्वारा तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार मिश्र, उमेश कुमार त्रिपाठी और अन्य के विरुद्ध संस्कृत माध्यमिक विद्यालय , अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय और महाविद्यालय में नियुक्ति एवं वेतन भुगतान, चयन बोर्ड से चयनित अभ्यर्थी को फर्जी डिस्पैच नम्बर डालकर आदेश निर्गत के वेतन भुगतान करना इत्यादि के विरुद्ध लोक आयुक्त लखनऊ में शिकायत की गई। जबकि संस्कृत माध्यमिक विद्यालय में जिला विद्यालय निरीक्षक को नियुक्ति की अनुमति व वेतन भुगतान करने का पावर कभी रहा ही नहीं। लोक आयुक्त लखनऊ के द्वारा मंडलायुक्त आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ जनपद के किसी अधिकारी से तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन कर प्रकरण की जांच कराने का निर्देश दिया गया था। जिसके अनुपालन में मण्डलायुक्त आजमगढ़ द्वारा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मऊ की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया था।जांच समिति द्वारा संयुक्त शिक्षा निदेशक आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ से सभी आरोपियों से स्पष्टीकरण प्राप्त कर अवगत कराने का निर्देश दिया गया था। इसके बाद भी आज तक शिकायतकर्ता को न्याय नहीं मिला।