नोडल अधिकारी के रूप में 50 गांवों को संपूर्ण रूप से मास्क आच्छादित करने में निभाई थी नेतृत्वकारी भूमिका
आजमगढ़। शहर के सिधारी मोहल्ले के निवासी गुलाब चंद्र यादव वरिष्ठ अधिवक्ता के पुत्र डॉ अमित यादव का चयन भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के निदेशक पद के लिए हुआ है। डॉ अमित वर्तमान में राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर के दर्शनशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष है।
डॉ अमित यादव लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा चयनित होकर जून 2014 से राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर दर्शनशास्त्र के रूप में कार्य कर रहे हैं। जनपद के शिक्षाविदों समेत महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो (डा) अनीता कुमारी ने डॉ अमित यादव के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी। डॉ अमित यादव के 14 शोध पत्र विभिन्न राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं उनकी लिखी पुस्तक सात्र का नैतिक दर्शन, नयी दिल्ली से 2021 में प्रकाशित हुई इसके साथ ही 32 से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में आप ने प्रतिभाग करते हुए विभिन्न विषयों पर शोध पत्र का वाचन किया।
शैक्षणिक कार्यों के अतिरिक्त डॉ अमित यादव ने राष्ट्रीय सेवा योजना के जनपद नोडल अधिकारी का दायित्व भी निर्वहन किया।डा अमित यादव को लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 में स्वीप कोआर्डिनेटर के रूप में बेहतरीन स्विप कार्यक्रम आयोजित करने के लिए सन् 2020 में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर लखनऊ में मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश द्वारा बेस्ट स्वीप एक्टिविटी के लिए राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया था। कोविड काल के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करते हुए जनपद गाजीपुर के 50 गांवों को संपूर्ण रूप से मास्क आच्छादित करने में डॉ अमित यादव की नेतृत्वकारी भूमिका रही। डा अमित यादव ने पेट परीक्षा 2021 के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर एवं 2022 से 2024 तक लगातार संयुक्त बी एड प्रवेश परीक्षा के जनपद नोडल समन्वयक के रूप में कार्य किया था।