आजमगढ़ : गाय ने चार बछड़ों को दिया जन्म

Youth India Times
By -
0
क्षेत्र में कौतूहल का विषय बना यह घटनाक्रम, लगी देखने वालों की भीड़
मेंहनगर-आजमगढ़। महिलाओं को दो बच्चों से अधिक बच्चा देने की बात तो लोगो ने सुना होगा। वहीं मेंहनगर थाना क्षेत्र के ग्राम जमकी निवासी पंचदेव यादव की एक गाय ने चार बछड़ों को जन्म दिया। पशुपालक ने बताया कि गाय जर्सी /शाहीवाल नस्ल की हैं। बुधवार को दोपहर 12 बजे एक बछड़ा का जन्म देने के बाद से गाय बेचैन रही। निजी पशुचिकित्सक डॉ0 जितेंद्र कुशवाहा को 2 बजे बुलाकर दिखाया गया तो उन्होंने सलाह दिया कि इसे प्रसव पीड़ा हो रही है, अभी यह बच्चा देगी तो पशुपालक हैरान रहा गया कि एक से अधिक बच्चा सम्भव नहीं हैं, वहीं देर शाम 6 बजे रात्रि एक बछिया व दो बछवा को पुन: जन्म दी। श्री यादव ने बताया रात्रि में एक बछड़ा की मौत हो गई, जबकि गाय व एक बछिया व बछवा जीवित व स्वस्थ है। जिसे देखने के गांव के अलावा पड़ोसी गाँवों के लोगों की भीड़ लगी रही। ग्रामीण बोले कि पहली बार चार बछड़ों को जन्म देखने को मिला है। इस बाबत पशुचिकित्साधिकारी डॉ0 दुर्गा प्रसाद यादव ने इस तरह बहुत कम होता हैं, दो बछड़ो का प्रसव तो मैने कराया है, चार बछड़ों का जन्म मेंहनगर ब्लाक का कौतूहल है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)