विद्यालय प्रबन्धक सच्चिदानन्द यादव के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय शिक्षा बोर्ड के विस्तार का लिया गया संकल्प
आजमगढ़। भारतीय शिक्षा बोर्ड के प्रचार प्रसार हेतु दिव्य शिक्षा क्रान्ति रथ लेकर अपने साथ 9 सदस्यीय टीम को लेकर हरिद्वार से निकले क्रान्ति गुरू प्रो. डा. शिवनन्दन सिंह राज्य समन्वयक भारतीय शिक्षा बोर्ड उ.प्र. ने 25 दिसंबर को प्रातः को नन्द एकेडमी रोहुआ मुस्तफाबाद आजमगढ़ उ.प्र.में प्रवेश किया।
विद्यालय प्रबन्धक सच्चिदानन्द यादव ने विद्यालय की प्रबंधन समिति के साथ मिलकर पूरी टीम का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत सत्कार किया उसके बाद विद्यालय में उपस्थित छात्र छात्राओं व शिक्षकों के सामने संगीत कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी। डा.शिवनन्दन सिंह एवं शिक्षा निदेशक जितेन्द्र सिंह ने बोर्ड की विशेषताओं का उल्लेख किया। कवि रामऔतार "कर्मयोगी" पुष्पेन्द्र, रामपाल व स्थानीय कलाकारों ने अपने गीतों के माध्यम से उपस्थित श्रोताओं को मन्त्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के प्रबन्धक सच्चिदानन्द यादव ने एवं सचिव कृष्णा नन्द यादव ,सूनीता यादव मनोरमा यादव ने पूरी टीम को विद्यालय आने के लिए धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया।