धारदार हथियार से वार कर महिला ने पति को उतारा मौत के घाट

Youth India Times
By -
2 minute read
0

घटना के बाद दूसरे कमरे में लेटी रही पत्नी, दुबक कर रोते रहे बच्चे

प्रयागराज। नगर पंचायत कोरांव के चमनगंज मोहल्ले में बृहस्पतिवार की रात आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पत्नी ने पति की बेरहमी से हत्या कर दी। उसने पहले पति के सिर पर बल्ले से वार किया। जब वह गिर गया तो धारदार हथियार से गला रेता और सिर पर लोढ़े से वारकर मौत के घाट उतार दिया। सुबह सूचना पर पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया और जांच शुरू कर दी है। आरोपी महिला ने पूछताछ में बताया कि पति उसे आए दिन मारता पीटता था, इसी वजह से उसने हत्या की है।
राम उजागिर (43) निवासी कपूरी बढ़ैया, थाना कोरांव का चमनगंज मोहल्ले में एक मकान था। यहां उसकी पत्नी सीमा देवी दो बच्चों के साथ रहती थी। उसके दोनों बच्चे सत्यम कक्षा सात व प्रियांशी कक्षा 10 में कोरांव के गोपाल विद्यालय इंटर कॉलेज में पढ़ते हैं। बृहस्पतिवार रात सीमा ने पति राम उजागिर को फोन कर कोरांव वाले घर बुलाया था। पुलिस पूछताछ में आरोपी सीमा ने बताया कि जब से उसकी शादी हुई है तब से पति आए दिन मारता-पीटता था। वह बच्चों के सामने उसे बेइज्जत करता रहता था। जिससे वह आजिज आ गई थी। बृहस्पतिवार रात कोरांव वाले घर पर पति पहुंचा तो बल्ले से उसके सिर पर कई वार कर किए। जब वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया तो कटवासा से गला रेत दिया और लोढ़े से कूंचकर हत्या कर दी। उसने पति के निजी अंग पर भी लोढ़े से वार किया था। मृतक की माता सुखवंती देवी का रो-रो कर बुरा हाल था। मृतक दो भाइयों में बड़ा था। रमाकांत भाई की मौत से बदहवास था। उसके दोनों बच्चे मां के पास बदहवास बैठे थे।
मृतक राम उजागिर अपने पैतृक गांव में रहकर घर का काम और चक्की चलाता था। उसने एक संस्था खोली थी और यहीं पर कुछ बच्चों को निशुल्क पढ़ाता था। आरोपी पत्नी बेड पर बैठे बच्चों के पास जमीन पर लेटी थी। दूसरे कमरे में पति का शव पड़ा था। आरोपी पत्नी सीमा अपने गांव में ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है। पिता की हत्या के बाद बेटी प्रियांशी बेड पर बैठी हुई थी और आंखों से आंसू टपक रहे थे। बेटा सत्यम बेड बगल रखे कूलर के पीछे दुबककर बैठा था।
एसीपी मेजा रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में महिला आए दिन मारने-पीटने की बात बता रही है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 9, April 2025