आजमगढ़ : हॉस्पिटल संचालक और मरीज के परिजनों के साथ जमकर हुई मारपीट

Youth India Times
By -
0
जबरदस्ती आपरेशन करने का लगाया आरोप, कुछ दिन पहले ही सील हुआ था ये अस्पताल
आजमगढ़। आपरेशन करने से मना करने पर हॉस्पिटल संचालक और मरीज के परिजनों के साथ जमकर मारपीट हुई। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो की जानकारी होते ही पुलिस प्रशासन इस मामले की जांचकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कर रहा है। रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि देवगांव स्थित आर्या हॉस्पीटल के सामने कुछ लोग मारपीट कर रहे हैं। लोगों की मानें तो जबरदस्ती आॅपरेशन को लेकर अस्पताल संचालक और तीमारदारों के बीच विवाद हो गया। धीरे-धीरे यह विवाद मारपीट में बदल गया। काफी देर तक यह मारपीट होती रही। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो के बारे में जानकारी होते ही पुलिस भी हरकत में आ गई। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि उक्त मामले की जांच देवगांव कोतवाली प्रभारी को सौंपी गई है। यह तथ्य भी प्रकाश में आया है कि कुछ दिन पूर्व ही इस अस्पताल को सील किया गया था। इसके लिए सीएमओ द्वारा एक एसीएमओ को तैनात कर जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)