वाणी कपूर का व्यक्तित्व और फिटनेस के प्रति उनका समर्पण ईवा यस के मूल्यों के साथ पूरी तरह मेल खाता है : डॉ. मनीष त्रिपाठी
आज़मगढ़। जिले में रिवा केन्को फार्मा, जो कि देश में अग्रणी फार्मास्युटिकल कंपनियों में से एक है, ने अपनी पहली ओवर-द-काउंटर (ओटीसी) मल्टीविटामिन 'ईवा यस' के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर को ब्रांड एंबेसडर के रूप में घोषित किया है। इस सहयोग का उद्देश्य देशभर में स्वास्थ्य, फिटनेस, और कल्याण को बढ़ावा देना है। ईवा यस एक प्रगतिशील मल्टीविटामिन सप्लीमेंट है, जिसे आज की व्यस्त जीवनशैली को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इसमें शामिल हैं रेस्वेराट्रोल: एंटी-एजिंग गुणों के लिए
केसर: मानसिक शांति और ऊर्जा के लिए करक्यूमिन: इम्यूनिटी को बढ़ाने और सूजन को कम करने के लिए इस अनूठे प्रोडक्ट को न केवल शरीर को स्वस्थ रखने, बल्कि एक सक्रिय और संतुलित जीवनशैली को प्रोत्साहित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
ईवा यस की ब्रांड एंबेसडर बनने पर उत्साह व्यक्त करते हुए वाणी कपूर ने कहा "ईवा यस सिर्फ एक मल्टीविटामिन नहीं है, बल्कि आत्म-देखभाल और स्वस्थ जीवनशैली का प्रतीक है। इसमें शामिल अद्वितीय तत्वों का संयोजन न केवल शारीरिक ऊर्जा प्रदान करता है, बल्कि मानसिक स्फूर्ति और समग्र स्वास्थ्य को भी बढ़ावा देता है। मैं इस अभियान का हिस्सा बनकर खुश हूं और रिवा केन्को फार्मा का धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने मुझे इस महत्वपूर्ण पहल के लिए चुना।" रिवा केन्को फार्मा के प्रमोटर डॉ. मनीष त्रिपाठी ने कहा हमें एक ऐसा चेहरा चाहिए था जो ऊर्जा, फिटनेस, और आत्मविश्वास का प्रतीक हो। वाणी कपूर का व्यक्तित्व और फिटनेस के प्रति उनका समर्पण ईवा यस के मूल्यों के साथ पूरी तरह मेल खाता है। वाणी कपूर के साथ यह सहयोग हमारे उपभोक्ताओं की सेहत को प्राथमिकता देने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह हमारे ब्रांड के विकास और लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।" ईवा यस की लॉन्चिंग जिले के हरिऔध कला केंद्र में बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के प्रमुख गणमान्य व्यक्ति और विशेषज्ञ शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. मनीष त्रिपाठी रहे। उनके साथ ही डॉ. शिल्पी, डॉ. तरुण त्रिपाठी, और डॉ. प्रशांत गुप्ता ने अपनी उपस्थिति से इस अवसर की गरिमा बढ़ाई।
बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप जिसमें टाईटल मसल्स महारथी के विजेता जयकिशन यादव (60-65 किलोग्राम श्रेणी) को ₹21,000 का नकद पुरस्कार और मसल्स मैन खिताब का विजेता रूपेश रावत (65-70 किलोग्राम श्रेणी) को ₹11,000 का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।
यह साझेदारी केवल ब्रांड प्रमोशन तक सीमित नहीं है, बल्कि रिवा केन्को फार्मा का उद्देश्य हर आयु वर्ग के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य और संतुलित जीवनशैली के लिए प्रेरित करना है। ईवा यस इस दृष्टि को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
इस भव्य आयोजन में चंद्रप्रकाश, जावेद अहमद, महेंद्र यादव, प्रताप सिंह, परमवीर यादव, अंकित साहू, तंजीम, रीतिक जायसवाल, और आसिफ समेत कई अन्य प्रमुख व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।