घर से 50 मीटर दूर की घटना
वाराणसी। वाराणसी जिले में गुरुवार की आधी रात में बड़ी वारदात सामने आई। भेलूपुर थाना क्षेत्र के सुदामपुर खोजवां निवासी लोडर गाड़ी के चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।घर से चंद कदमों की दूरी पर खून से लथपथ चालक का शव देख घरवालों के पैरों तले जमीन खिसक गई। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है।
चालक सुरेश राजभर (33) पुत्र राजनाथ निवासी सुदामपुर खोजवां को उसके घर से 50 मीटर दूर सिर में तीन गोली मारी गई है। वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस टीम के साथ ही एसीपी भेलूपुर और भेलूपुर थानाध्यक्ष पहुंचे और पूछताछ शुरू की। वहीं घटना को लेकर मौके पर अफरा- तफरी का माहौल रहा। परिवार में चीख - पुकार मच गई।