सड़क किनारे खड़े होकर परछन देखते समय आटो ने मारी टक्कर
रिपोर्ट-पंकज पाण्डेय
आजमगढ़। जनपद के मेंहनगर थाना क्षेत्र के जाफरपुर बाजार मे सड़क किनारे खड़े होकर परछन देख रहे युवक की तेज रफ़्तार आटो की टक्कर से मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज विधिक कार्रवाई में जुट गई।
निजामाबाद थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी 28 वर्षीय सन्नी गोड़ बाजार में ट्रवेल्स एंजसी चलाकर परिवार की जीविका चलाते थे। मंगलवार की शाम गांव के मित्र की बारात में शामिल होने के लिए मेंहनगर के जाफरपुर बाजार में गए थे। द्वारपूजा के समय सड़क के किनारे खड़े होकर अपने मित्र का द्वारपूजा देख रहे थे। उसी दौरान तेज रफ्तार आटो चालक ने टक्कर मार दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने चालक की पीटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। बारातियों ने आनन-फानन घायल को मेंहनगर स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां पर गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल के इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने सनी को मृत घोषित कर दिया। मृतक चार भाइयों और दो बहनों में सबसे छोटा था, मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।