शादी करने के बाद पति-पत्नी बनकर साथ रहने की जिद पर अड़ी हैं दो युवतियां

Youth India Times
By -
0

चार माह पहले वैवाहिक कार्यक्रम में मुलाकात के बाद हुई थी दोस्ती

अमरोहा। चार माह पहले वैवाहिक कार्यक्रम में मुलाकात के बाद दो युवतियों की मुलाकात दोस्ती में बदल गई। कुछ समय बाद नजदीकियां बढ़ने पर दोनों एक साथ रहने की जिद पर अड़ गई हैं। परिजनों को बिना बताए दिल्ली जाकर रहने लगीं। परिवार वाले दोनों को वापस लेकर आए, तो अब धनौरा निवासी युवती घर छोड़कर अमरोहा में सहेली के घर आ गई। उसने घर लौटने से इन्कार कर दिया। दोनों ने एक-दूसरे के साथ प्रेम का इजहार कर दिया और साथ रहने की कसमें खाने लगीं। मंडी धनौरा की युवती ने पत्नी बनकर अमरोहा की युवती को अपना पति स्वीकार कर लिया। बीते रविवार को मंडी धनौरा की युवती अपना घर छोड़कर अमरोहा में आ गई और सहेली के घर पर जा पहुंची। इसी सहेली को उसने अपना पति स्वीकार किया था। उधर, मंडी धनौरा में युवती के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज करा दी। पुलिस ने पड़ताल की तो वह अमरोहा में मिली। पुलिस लेने पहुंची तो धनौरा की युवती ने पुलिस को शपथपत्र भेज दिया। इसमें कहा कि वह बालिग है। अपनी इच्छा से अमरोहा आई है। अब अपनी सहेली के घर उसके साथ ही रह रही है।परिजन लेने अमरोहा पहुंचे तो उसने जाने से इन्कार कर दिया। फिलहाल दोनों युवतियों के परिजन उन्हें समझाने और मनाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन दोनों शादी करने की जिद पर अड़ी हैं। उधर, सीओ सिटी अरुण कुमार ने मामले की जानकारी से इन्कार किया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)