भाभी ने देवर को भिजवाया जेल, जमानत पर आते ही उतारा मौत के घाट

Youth India Times
By -
0

बच्चों के सामने शव फूंका, पुलिस ने मुठभेड़ में मारी गोली

उन्नाव। उन्नाव में दिल दहलाने वाली वारदात हुई है। आसीवन थाना क्षेत्र के विजयखेड़ा गांव में सोमवार देर रात देवर ने दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली भाभी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। फिर शव को आग के हवाले कर दिया। बच्चों के चीखने पर आए पड़ोसियों ने आग बुझाई। तब तक आरोपी देवर भाग चुका था। पुलिस ने घेरेबंदी की और देर रात एनकाउंटर के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसके पैर में गोली लगी है।
आसीवन थाना क्षेत्र के विजयखेड़ा गांव के रहने वाले साहबलाल के 27 वर्षीय बेटे रोहित पर उसकी 40 वर्षीय भाभी मीना ने नौ अगस्त को दुष्कर्म का आरोप लगाया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था। 30 नवंबर को ही रोहित जेल से छूटकर बाहर आया था। रंजिश के चलते सोमवार रात रोहित ने कुल्हाड़ी से मीना पर हमला कर दिया। कई वार करने के बाद ईंट से भी प्रहार किया। मीना की मौत होने पर शव को पुआल डालकर जला दिया। इतने में मीना के बच्चों द्वारा चीखने पर आरोपी भाग निकला। पड़ोसियों ने आग बुझाकर पुलिस को सूचना दी। पति हरिश्चंद्र की तहरीर पर देवर रोहित के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज हुई। देर रात पुलिस को सूचना मिली कि रोहित कुड़वाखेड़ा मोड़ के पास खड़ा है। पुलिस के घेरने पर उसने हमला कर दिया। जवाबी कार्रवाई में एक गोली रोहित के पैर में लग गई। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। एसपी दीपक भूकर ने बताया कि आरोपी को बुधवार को जेल भेजा जाएगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)