आजमगढ़ : समाजवादी सरकारों ने अधिवक्ता समाज के हितों के बनाई नीतियां-धर्मेन्द्र यादव

Youth India Times
By -
0
दीवानी बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में सांसद ने कहा पूरी ताकत के साथ सदन में उठाता रहूंगा नौजवानों, किसानों, अधिवक्ताओं के हित की आवाज
आजमगढ़। प्रदेश में जब-जब समाजवादियों की सरकार बनी, तब-तब श्रद्धेय नेताजी मुलायम सिंह यादव एवं अखिलेश यादव ने अधिवक्ता समाज के हितों के लिए नीतियां बनाने का काम किए थे। उक्त बातें आजमगढ़ सांसद धर्मेंद्र यादव ने दीवानी बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आपके सहयोग एवं आशीर्वाद से जो ताकत अपने मुझे सांसद के रूप में प्रदान की है, उस ताकत के बल पर आपको विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि हम समाजवादियों की आजमगढ़ से जो परंपरा एवं रिश्ते रहे हैं उसे और आगे ले जाने का काम करूंगा, ये विश्वास दिलाता हूं। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ के विकास एवं तरक्की के लिए आजमगढ़ के नौजवानों, किसानों, अधिवक्ताओं के हित के लिए संसद में पूरी ताकत से आवाज उठाई है और आगे भी आवाज उठाता रहूंगा।
उहोंने कहा कि इंतजार है उस दिन का जब प्रदेश में अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादियों की सरकार बनेगी, तब आजमगढ़ के विकास की नई इबारत लिखने का काम हम समाजवादी करेंगे। तब आजमगढ़ की कोई समस्या होगी, वो समस्या नहीं रहेगी। उन्होंने दीवानी परिसर में अधिवक्ता साथियों के बैठने के लिए निर्माण कार्य कराने की घोषणा करते हुए कहा कि भाजपा नीत मोदी सरकार द्वारा लाए जा रहे एक देश एक चुनाव कानून का समाजवादी पार्टी पुरजोर विरोध करती है।
उक्त शपथ ग्रहण समारोह में समाजवादी पार्टी के विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, अखिलेश यादव, नफीस अहमद, संग्राम यादव, जिला अध्यक्ष हवलदार यादव, जिला उपाध्यक्ष विवेक सिंह, अब्दुल्ला अलाउद्दीन, अखलाक अहमद, अशोक यादव, आशुतोष चौधरी, कुणाल मौर्य, राजेश यादव गेलवारा आदि लोग शामिल थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)