मंडप के नीचे आकर उड़ाए दुल्हन के होश, मचा बवाल
हरदोई। इन दिनों शादी-बारात का सीजन जोरों पर चल रहा है। इस सीजन में दूल्हा-दुल्हन और प्रेमी-प्रेमिका के कई तरह के किस्से सामने आ रहा है। ताजा मामला यूपी के हरदोई जिले से सामने आया है। यहां सात फेरों के लिए पहुंचे दूल्हे ने सभी के होश उड़ा दिए। मंडप के नीचे दूल्हे ने जो फैसला सुनाया उसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। दरअसल माधौगंज कस्बे के गेस्ट हाउस में शादी का कार्यक्रम चल रहा था। यहां मंडप के नीचे दूल्हा जब भांवरों के लिए पहुंचा तो उसको पूर्व प्रेमिका की याद आ गई। दूल्हे को उसकी प्रेमिका ने कहा था कि अगर उसने शादी की तो वह आत्महत्या कर ली। फिर क्या था दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया। द्वारचार, जयमाला कार्यक्रम होने के बाद ये खबर फैली तो हड़कप मच गया। अंत में शादी का खर्च समेत तमाम उपहार आदि वापसी की शर्त पर समझौता हो गया और बारात बिना दुल्हन वापस लौट गई। उधर पुलिस का कहना है कि अगर तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी। उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के दुल्लापुर बाईपास पावर हाउस के पास गुरुवार को गाजे-बाजे के साथ आई बारात का स्वागत हुआ। दूल्हा-दुल्हन पक्ष की ओर से रस्मअदायगी हुई।द्वारचार से लेकर जयमाला कार्यक्रम भी हुआ। लड़की पक्ष के लोगों ने पहले से तय दान दहेज भी दिया। शादी के मंडप में आचार्य और दुल्हन पक्ष के लोग भांवर पड़ने के लिए तैयार थे कि तभी दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया। इससे दुल्हन और उसके परिजन सकते में पड़ गए। इस बीच जनातियों ने दूल्हे सहित उसके पिता, जीजा, मामा को गेस्ट हाउस से बाहर न जाने की हिदायत दी। गुरुवार सुबह 112 डायल पुलिस को सूचना देकर घटना की जानकारी दी। पुलिस कर्मियों ने भी समझाया पर कोई असर नहीं हुआ। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के दुल्लापुर बाईपास पावर हाउस निवासी दूल्हा दीपेन्द्र सिंह ने बताया कि उसे शादी से परहेज नहीं है पर पूर्व प्रेमिका के चक्कर में उसने यह निर्णय लिया। दोस्तों ने बताया कि फोन पर उसकी प्रेमिका ने आगाह किया था कि यदि वह यह शादी करता है तो वह आत्महत्या कर लेगी। थानाध्यक्ष केके यादव ने बताया कि दूल्हे पक्ष के लोगों से पूछताछ की गई। दोनों पक्षों ने आपस में सुलह कर ली है। लड़की पक्ष तहरीर देता है तो कार्रवाई होगी।