आजमगढ़ : प्रतिभा स्पोर्टस वीक गेम प्रतियोगिता के विजेता किये गये पुरस्कृत

Youth India Times
By -
0
खेल का हमारे जीवन में बहुत महत्व है-राजेन्द्र प्रसाद यादव
आजमगढ़। प्रतिभा स्पोर्टस वीक गेम प्रतियोगिता का आयोजन प्रतिभा निकेतन इंटर कालेज अतलस पोखरा के स्पोर्टस ग्राउण्ड में 27 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक पाँच दिवसीय प्रतियोगिता में अब तक समाप्त हो चुके फाइल गेम मे पुरस्कार वितरण के लिए मुख्य अतिथि राजेन्द्र यादव सर्वोदय ग्रुप आफ मैनेजमेन्ट एवं होमियो पैथिक के सदस्य भक्तवत्सल ने सभी प्रतिभागियों को पुस्कार संयुक्त रूप से वितरित किया। सोमवार को किकेट और बैडमिन्टन खेल का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि राजेन्द्र यादव ने कहा कि खेल का हमारे जीवन में बहुत महत्व है हम पैदा होते है तो अपनी शिक्षा खेल से ही शुरू करते है और पूरे जीवन भर खेल-खेल में शिक्षा भी प्राप्त करते है और जब तक जीवन है तब तक हम कुछ न कुछ सिखते रहते है। हम सभी अभिभावकों से निवेदन करेंगे कि शिक्षा के साथ बच्चों को खेलने का भी अवसर दे। डा० भक्तवत्सल ने कहा कि हम खेल के आयोजन से बच्चों का स्वाथ्य और मस्तिष्क स्वस्थ रहता है। बच्चों का शरीर स्वस्थ रहेगा तभी वह शिक्षा भी प्राप्त कर पायेगा। खेल में प्रतिभाग कर अपने अपने ग्रुप मे कक्षा 5 से 7 बालिका वर्ग कबडडी में प्राची सिंह कैपटन की टीम विजेता रही और उपविजेता संध्या की टीप रही इसी वर्ग में बालक वर्ग से पीयूष यादव की टीम विजेता और अनूप यादव की टीम उपविजेता रही। जूनियर वर्ग बालक में मारूफ अहमद की टीप विजेता और हिमांशू प्रजापति की टीम उप विजेता रही। बालिका वर्ग से अनामिका तिवारी की टीप विजेता और अंशिका सिंह राजपूत की टीप उपविजेता रही। शार्टपुट थ्रो में हर्षित चौरसिया प्रथम, आदित्य कुमार द्वितीय और सुमित चौधरी तृतीय पर रहे। खो-खो सब जूनियर गर्ल्स में उज्ज्वला यादव कैप्टन की टीप विजेता और कशिश टामकर की टीम उपविजेता रही। इसी गेम में बालक वर्ग से स्कन्द नरायन राय की टीप विजेता और उप विजेता विनीत सिंह कैप्टन की टीम उपविजेता रही। टग आफ वार में ब्लू हाउस से गर्ल्स विजेता और रेड हाउस उपविजेता रही। इसी गेम में बालक वर्ग में व्लू हाउस विजेता और रेड हाउस उप विजेता रही। 50 मीटर रेस बालिका वर्ग से दिक्षा मौर्या प्रथम, अनन्या मौर्या द्वितीय और विभा तृतीय रही। बालक वर्ग में अनमोल प्रथम, अनूप द्वितीय और उददेश्य पांडेय तृतीय रहे। 100 मीटर रेस में बालिका वर्ग से अनन्या मौर्य प्रथम, कशिश द्वितीय और दिक्षा मौर्या तृतीय रही। इसी गेम में रोहित सोनकर प्रथम, अनमोल द्वितीय और संरव तृतीय रहे। कक्षा 8 से 9 तक की बालिका वर्ग में अंशिका कुमारी प्रथम, दिव्यंका तिवारी द्वितीय और नेहा निषाद तृतीय रही। इसी ग्रुप में बालक वर्ग से हिमांशू प्रजापति प्रथम, नमन चौधरी द्वितीय और अर्पित तिवारी तृतीय रहे कक्षा 10 से 11 में बालिका वर्ग में श्रेया टमकर प्रथम, अनुष्का शर्मा द्वितीय और प्रियांशी तृतीय रही। बालक वर्ग में इसी गेम में आदित्य वर्मा प्रथम राज विश्वकर्मा द्वितीय, आयूष प्रजापति तृतीय रहे कक्षा 10 से 11 में 400 मीटर में बालक वर्ग से देवानन्द प्रजापति प्रथम और आदित्य गुप्ता द्वितीय रहे। खो-खो जूनियर वर्ग में अंकाक्षा मौर्य की टीम विजेता और प्रियांशी चौहान उपविजेता रही इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक श्री रमाकाप्त वर्मा ने सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं सभी अध्यापकों का आभार व्यक्त किया और सही को बधाई दी। टीमो का रिकार्ड का कार्य विनिता सिंह आफियल का कार्य संदीप सिंह, दिलीप अस्थाना एंकारिगं का कार्य अप्पू सरोज और प्रीती श्रीवास्तव व मनोज कुमार शर्मा के द्वारा किया गयां। कबड्डी के प्रभारी रही नीतू सिंह व अश्वनी कारूस ने बालक और बालिका वर्ग में अपने कर्तव्यो का निर्वहन करते हुए सकुशल प्रतियोगिता सम्पन्न कराये। और सभी आफिसियल का काम देख रहे अध्यापक भी अपने कार्यों का सही ढंग से निर्वहन किये। बच्चों के साथ-साथ अभिभावक भी गेम का आनन्द लेते हुए टग आफ वार की प्रतियोगिता में अभिभावक वनाम टीचर्स हुआ जिसमें टीचर्स की टीम विजेता रही। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री ध्रुवचंद मौर्य ने सभी को खेल में सहयोग करने के लिए धन्यावाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हम किसी भी कार्य को अकेले नही कर सकते इस लिए आप सभी इसके लिए धन्यवाद के पात्र है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)