सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका पर किया खूनी हमला

Youth India Times
By -
0
रास्ता रोक की शादी की बात...; मना करने पर हुआ आगबबूला
मऊ। मऊ के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के रेलवे फाटक पश्चिमी के पास सोमवार की दोपहर मनबढ़ एक युवक ने हिंदी की परीक्षा देने जा रही एमए की छात्रा पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद भाग रहे आरोपी युवक को स्थानीय लोगों ने करीब दौ सौ मीटर पीछाकर उसे पकड़कर पुलिस को सुपर्द कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को अस्पताल लाकर भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, पूछताछ में युवक ने खुद को युवती का प्रेमी होना स्वीकार करते हुए शादी से इंकार करने पर यह घटना को अंजाम देने की बात कही, पुलिस युवक को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुटी है। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के कोठिया गांव निवासी पदमावति उर्फ रीतू (23) पुत्री श्रीराम मुहम्मदाबाद गोहना कस्बा के एक कॉलेज में एमए हिंदी की छात्रा है। सोमवार की दोपहर दो बजे की पाली में उसकी परीक्षा थी, जिसको लेकर वह घर से निकलकर कॉलेज जा रही थी।
वह मुहम्मदाबाद गोहना कस्बा के रेलवे फाटक पश्चिमी के पास पहुंची थी कि घोसी कोतवाली क्षेत्र के अल्लूपुर गांव निवासी नीलेश ने उसका रास्ता रोककर उससे पहले तो उसका कुशलक्षेम पूछा, उसके बाद उससे शादी करने को बात करने पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इस बीच, युवती के इन्कार से नाराज होकर अपने पास रखा चाकू निकालकर उसके गले, सीने सहित छह जगहों पर ताबड़तोड़ हमला कर उसे घायल कर दिया। घटना को अंजाम देकर आरोपी युवक ने भागने की कोशिश की, लेकिन इस बीच युवती के चीख-पुकार सुन सक्रिय लोगों ने पीछाकर उसे पकड़ कर उसकी पिटाई कर पुलिस को सुपर्द कर दिया। सूचना मिलने पर सीओ मुहम्मदाबाद गोहना शीतला प्रसाद पांडेय और कोतवाल रविंद्रनाथ राय मौके पर पहुंचे। इसके बाद घायल को मुहम्मदाबाद गोहना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराया। घटना के संबंध में सीओ ने बताया कि मामला प्रेम-प्रंसग का है, पकड़ा युवक ने बताया कि उसका और उसकी युवती के बीच करीब पांच साल से प्रेमप्रसंग चल रहा था। छह माह पूर्व तक सब सही था, इस बीच शादी की बात भी चल रही थी, लेकिन युवती और उसके परिजनों ने शादी से इन्कार कर दिया। बताया कि वह कई दिनों से युवती से बातचीत करने का प्रयास कर रहा था। बताया कि बात करने के लिए वह सोमवार को युवती से मिलने पहुंचा था। उसने पहले उसका हालचाल पूछा फिर शादी की बात कही, युवती के इंकार करने पर उसने हमला कर उसे घायल कर दिया।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)