हत्या आरोपी ने खुद बताई जगह, मां ने की थी एडीजी से शिकायत
बरेली। कैंट थाना क्षेत्र में एसओजी टीम ने रविवार को बुखारा रोड के पास नाले से एक मानव सिर का कंकाल बरामद कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर यह खोपड़ी बरामद हुई है। इसे लेखपाल के सिर का ही कंकाल बताया जा रहा है। हत्या की वजह को लेकर अधिकारी आरोपी नेता से पूछताछ कर रहे हैं। आरोपी फरीदपुर थाना क्षेत्र के गांव कपूरपुर का रहने वाला है। करीब पंद्रह दिन से लापता फरीदपुर के लेखपाल मनीष कश्यप की हत्या कर दी गई थी। हत्या में लेखपाल के करीबी छुटभइये नेता ओमवीर का हाथ था। घटना करने के बाद आरोपी हरियाणा और दिल्ली इलाके में घूम रहा था। एसओजी टीम सर्विलांस के सहारे उसका पीछा कर रही थी। मूलरूप से बहेड़ी के मोहल्ला अमरनाथ कॉलोनी निवासी लेखपाल मनीष कश्यप 27 नवंबर से लापता थे। वह फरीदपुर तहसील में तैनात थे। उनके मोबाइल फोन की अंतिम लोकेशन तहसील में ही मिली थी। इसके बाद उनका कोई सुराग नहीं लगा। कॉल डिटेल से पता चला कि क्षेत्र के एक प्रधान से आखिरी बार बात हुई थी। एसएसपी अनुराग आर्य ने अपहरण के मामले की विवेचना इंस्पेक्टर फरीदपुर राहुल सिंह से हटाकर इंस्पेक्टर फतेहगंज पश्चिमी प्रदीप चतुवेर्दी को दी थी। दरअसल, लेखपाल की मां ने एडीजी से शिकायत की थी कि फरीदपुर इंस्पेक्टर जानबूझकर मामले में ढिलाई बरत रहे हैं। इसके बाद विवेचक बदले गए। 19 दिन बाद पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा। उसकी निशानदेही पर सिर का कंकाल बरामद हुआ। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।