आजमगढ़ : सेंट जेवियर्स हाई स्कूल समेंदा के परिसर में मौज मस्ती और दावत बाल मेला का हुआ आयोजन

Youth India Times
By -
0
छात्रों के शैक्षिक योग्यता के साथ-साथ शारीरिक एवं भौतिक विकास का होना भी बहुत जरूरी-प्रशांत चंद्रा
आजमगढ़। सेंट जेवियर्स हाई स्कूल समेंदा के परिसर में मौज मस्ती और दावत बाल मेला आरंभ रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर रविंद्र कुमार राव डीन पी जी आई चक्रपानपुर, आजमगढ़ मंडल कारागार अधीक्षक आदित्य कुमार, अभय कुमार यादव डीन लाइफ लाइन एजुकेशनल इंस्टीट्यूट रहें। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंध निदेशक प्रशांत चंद्रा एवं विशिष्ट अतिथि आवासीय विद्यालय प्रबंध निदेशक प्रदुमन जायसवाल व अनिरुद्ध जायसवाल, शैक्षिक निदेशक देवेंद्र झा, प्राचार्य विनेन्जय , व समन्वयिका संगीता राय आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मेले में छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और गीत संगीत नृत्य आदि में प्रतिभाग कर अपने कला और प्रतिभा से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय में दक्षिण भारतीय पंजाबी, राजस्थानी, पश्चिम बंगाल समेत देश की विभिन्न प्रांतो के लोकगीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए एवं विभिन्न प्रांतो में पकाए जाने वाले विशेष स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टाल लगाए गए थे और इसके अलावा चायनीज व्यंजन चाट, टिक्की और स्वादिष्ट मिठाइयों का बच्चों और अभिभावकों ने लुफ्त उठाया। विभिन्न प्रकार के झूलों ने बच्चों का मन मोह लिया। अंतरराष्ट्रीय लोकगीत क्विज प्रतियोगिता, कला शिल्प आदि का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया गया। इस कार्निवल में बच्चों के अभिभावकों ने भी तरह- तरह के खेल खेले और कार्यक्रम का आनंद लिया। इस मौके पर विद्यालय प्रबंध निदेशक ने कहा कि "छात्रों के शैक्षिक योग्यता के साथ-साथ शारीरिक एवं भौतिक विकास का होना भी बहुत जरूरी है ताकि बच्चों में सामाजिक व्यक्तित्व का विकास हो सके और वे भी समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझ सके। विद्यालय बच्चों के शैक्षिक विकास के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास में मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहता है। छात्रों के चौमुखी विकास के लिए समय-समय पर विद्यालय में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए। कार्यक्रम के दौरान कई प्रकार के लकी ड्रा रखें गये जिनमें जीतने वालें को आकर्षक पुरस्कार भी दिए गए। अभिभावकों ने कार्यक्रम की सराहना की तथा भविष्य में भी ऐसे ही और कार्यक्रम विद्यालय द्वारा आयोजित किये जाने की आशा की। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य ने कहा कि आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में अभिभावकों का बच्चों के साथ समय बिताना बहुत मुश्किल होता जा रहा है। ऐसी गतिविधियों के माध्यम से हम आज की पीढ़ी के साथ समय व्यतीत करने के साथ- साथ अपने संबंधों को मजबूती प्रदान कर सकते हैं। मुझे खुशी है कि माता पिता और छात्र ने हमारे स्कूल में शीतकालीन कार्निवल का आनंद लिया। क्रिसमस और नव वर्ष का त्योहार आ रहा है। हम सभी छात्रों और उसके माता-पिता को शुभकामनाएं देते है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)