भाजपा के पूर्व मंत्री ने निकाली तलवार

Youth India Times
By -
0

सियासी गलियारों में चर्चा का केंद्र बना नेता का यह अंदाज

प्रदर्शन में शामिल हुए लगभग बीस हजार से अधिक लोग
बलिया। बागी बलिया के चुनावी मैदान के योद्धा कहे जाने वाले पूर्व मंत्री नारद राय ने जब बंग्लादेश के अत्याचार का विरोध किया तो हर ओर चर्चा होने लगी। नारद राय योद्धा के अंदाज में खुद ही तलवार लेकर चहलकदमी करते दिखाई दिए। देखने वालों को ऐसा लगा कि माने बंग्लादेश की ओर ही चल दिए हों लेकिन बाद में पता चला कि विरोध प्रतीकात्मक है। गौरतलब है कि बांग्लादेश में हिंदूओं तथा अल्पसंख्यकों पर इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा किए जा रहे हिंसा एवं अत्याचार के विरोध में मंगलवार को जहां भाजपा के दिग्गज नेताओं ने शिरकत, वहीं पूर्व मंत्री व भाजपा नेता नारद हाथों में तलवार लेकर पहुंचे। पूर्व मंत्री का यह अंदाज सियासी गलियारों में चर्चा के केंद्र में रहा। इसको लेकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं करते देखे गए। बता दें कि मंगलवार को बांग्लादेश में हिंदूओं तथा अल्पसंख्यकों पर इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा किए जा रहे हिंसा एवं अत्याचार के विरोध में रामलीला मैदान से हिन्दू रक्षा संघर्ष समिति के तत्वाधान में आक्रोश प्रदर्शन निकाल कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। इसके उपरांत राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार को सौंपा। प्रदर्शन में जिले के सभी खंडों एवं नगरों से लगभग बीस हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया। प्रदर्शन करने वालों में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, विधायक केतकी सिंह, पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी, नारद राय, आनंद स्वरुप शुक्ल, जिलाध्यक्ष संजय यादव के अलावा हिन्दू रक्षा संघर्ष समिति के जिला संयोजक रामकुमार तिवारी, मंगलदेव चौबे, श्रीनाथ मठ के प्रमुख कौशलेंद्र गिरी, शैलेन्द्र त्रिपाठी, विजेंद्र नाथ चौबे, इस्कान से आनन्द गौरांग, आर्य समाज से वेद प्रकाश वैदिक, नारी शक्ति डॉ. प्रतिभा त्रिपाठी, रजनीकांत, विजय नारायण पांडेय, देवेंद्र यादव, सरदार देवेंद्र सिंह चावला के साथ-साथ अम्बेश, अखिलेश्वर, हरनाम के साथ पूरा संघ परिवार व उसके सभी विचार परिवार के लोग आदि शामिल रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)