आजमगढ़ : नहीं रहे प्रखर मानस वक्ता डा मंगला सिंह

Youth India Times
By -
0
हृदय गति रुकने से हुआ निधन, परिजनों के करुण करंदन से रो पड़ा जनमानस
आजमगढ़। जहानागंज क्षेत्र के तुलसीपुर गाँव निवासी मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष,प्रखर मानस वक्ता एवं बजरंग सेवा समिति के अध्यक्ष डा मंगला सिंह का गुरुवार को करीब 9 बजे हृदय गति रुकने के कारण निधन हो गया जिससे पुरे क्षेत्र मे शोक की लहर दौड़ गयी। जानकारी के अनुसार डॉक्टर मंगला सिंह ने गुरुवार को प्रात: प्रतिदिन की भांति घर का सारा काम किया और जानवरों को खिलाने के बाद पोखरे पर उन्होंने कुछ लोगों से बातचीत भी किया किसी को यह पता नहीं था कि उनसे बात करने वाला व्यक्ति आज सब को छोड़कर चला जाएगा इसके पश्चात जब घर के अंदर गए तो उन्होंने अपनी बेटी और पत्नी से भी बातचीत किया और कुछ देर बाद उन्हें सीने में दर्द महसूस हुई और जब तक परिजन निजी वाहन से उन्हें किसी अस्पताल ले जाने की व्यवस्था करते तब तक वे बेहोश हो गए आनन फानन मे परिजनों ने उन्हें जिले के डॉक्टर पुष्कर सिंह के अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने हार्ट अटैक से मौत घोषित कर दिया मानस वक्त के निधन की खबर जैसे ही क्षेत्र में फैली तमाम संत महात्मा एवं मानस के तमाम विद्वत जन भी उनके निवास पर पहुंच गए और क्षेत्र के भी तमाम लोग शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे आस् पास् के कई गांव में कुछ ऐसे गरीब परिवार भी है जिनकी वह हर तरीके से मदद करते थे उन परिवारों की महिलाएं भी चीख चीख कर रो रही थी । डॉक्टर साहब के साधना सिंह व बन्दना सिंह दो पुत्री और सुदीप सिंह दीप एक पुत्र था। पत्नी रतीभान सिंह के करुण क्रंदन से वहां उपस्थित जनमानस की आंखें छल छला उठी । जहानागंज चिकित्सक संगठन के अध्यक्ष भी थे समस्त चिकित्सक अपनी अपनी डिस्पेंसरियां बंद कर वहां उपस्थित थे और नम आंखों से अपने साथी को विदा कर रहे थे उनके शव यात्रा में दूर दराज के लोग भी उपस्थित थे। उनका अंतिम संस्कार गाजीपुर के घाट पर किया गया और मुखाग्निक उनके पुत्र सुदीप सिंह ने दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)