आजमगढ़ : एमकेडी इंटर कॉलेज में भव्य तरीके से मनाया गया वार्षिक उत्सव

Youth India Times
By -
0

छात्रों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, लगाए गए इंस्टॉल व विज्ञान प्रदर्शनी

शिक्षा के क्षेत्र में स्वर्गीय रामजनम सिंह का योगदान अनुकरणीय-अभिषेक सिंह 'आशु'
आजमगढ़। जिले की मेंहनगर तहसील के रासेपुर स्थित एमकेडी इंटर कॉलेज में दिवंगत संस्थापक स्वर्गीय रामजनम सिंह की स्मृति में भव्य वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेता अभिषेक सिंह 'आशु' ने शिरकत की। कॉलेज के प्रबंधक उमेश सिंह ने मुख्य अतिथि का पारंपरिक तरीके से स्वागत करते हुए उन्हें फूलों का गुलदस्ता और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में लगभग 1500 लोगों की उपस्थिति रही, जिनमें अभिभावक, स्थानीय नागरिक और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। उत्सव के दौरान कॉलेज के 300 से अधिक छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें नृत्य, इंस्टॉल प्रदर्शनी, विज्ञान प्रदर्शनी और नाटक शामिल थे। इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और छात्रों की प्रतिभा को सामने लाने का शानदार मंच प्रदान किया।
मुख्य अतिथि अभिषेक सिंह 'आशु' ने अपने संबोधन में स्वर्गीय रामजनम सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय रामजनम सिंह का योगदान शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय है और उनकी शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं। लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेता के रूप में अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने छात्रों को उनके आदर्शों पर चलने और अपने जीवन में उच्च लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और आयोजन में सहयोग देने वालों का धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम न केवल छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं, बल्कि उन्हें अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर भी प्रदान करते हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)