मारपीट के बाद मौके से फरार हुआ दूल्हा, दुल्हन पहुंची ससुराल
आजमगढ़। जनपद के शहर कोतवाली के निकट उस वक्त मजमा लग गया जब शादी करने के बाद दूल्हा दुल्हन ही आपस में भिड़ गए। यह पूरी घटना शहर कोतवाली स्थित बड़ादेव मंदिर पर घटित हुई है। बता दे कि सिधारी थाना क्षेत्र के मकदुमपुर ग्रामसभा क्षेत्र के निवासी अनुपम और रवीना ने बगैर परिवार की रजामंदी से कोर्ट मैरेज कर ली थी। बाद में इसकी सूचना मिलने पर परिजन सहमत होकर हिन्दू रीति रिवाज से शादी करने के लिए बड़ादेव मंदिर पहुंचे थे। जहां दोनों पक्षों की मौजूदगी में शादी संपन्न हुई। बताया जा रहा है कि शादी के बाद जब दुल्हन के भाई ने दूल्हे को मुंह मीठा करने के लिए लड्डू देने लगा तो वह मिठाई फेंककर अचानक से मारपीट पर उतारू हो गया। जिसके बाद दूल्हा दुल्हन भी आपस में भीड़ गए। यह पूरा तमाशा देखने के लिए बड़ादेव मंदिर के बाहर राहगीरो की भीड़ इकट्ठा होने लगी। वहीं सरायशादी निवासी दूल्हे के पिता सूबेदार ने बताया कि जब तक वह कुछ समझ पाते कि उनका लड़का वहां से भाग गया। फिलहाल वह अभी अपनी बहु को घर लेकर चले गए।