छात्रों द्वारा की गई विभिन्न जीवंत प्रस्तुतियां
वार्षिक कार्यक्रम बच्चों के चौतरफा विकास का माध्यम : चिराग जैन, एसपीआरए
विभिन्न कार्यक्रमों व नृत्यों से बच्चों को कई सारी जानकरियों के साथ आत्मविश्वास की भी वृद्धि होती है- राजेंद्र प्रसाद यादव, प्रबंधक
आजमगढ़। जनपद के हरबंशपुर स्थित सर्वोदय पब्लिक स्कूल के प्रांगण में संचेतना वार्षिकोत्सव के अंतर्गत 22 दिसंबर को वार्षिक कार्यक्रम तथा फन एण्ड ऐनुवल फिस्टा कम फेटे का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम पर मुख्य अतिथि के रूप में चिराग जैन (एस०पी०आर०ए०), आजमगढ़ तथा विशिष्ट मुख्य अतिथि के रूप में विवेक शर्मा (सी०एफ०ओ०), राजेश कुमार (लेबर कमीशनर), डॉ कृष्ण मोहन त्रिपाठी (प्रबन्धक), डॉ कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, सर्वेश कुमार मिश्रा (दैनिक जागरण), राजीव श्रीवास्तव (आज तक), सचिन श्रीवास्तव (ऐ०बी०सी०), वसीम अकरम (सी०आई०बी० इण्डिया) ब्यूरो चिफ की उपस्थित ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिया। कार्यक्रम की शुरूआत सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के द्वारा माँ सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण अर्पित व दीप प्रज्जवलित कर के किया गया।
मंचाशीन संस्था के संस्थापक प्रबन्धक राजेन्द्र प्रसाद यादव, निदेशिका कंचन यादव प्रधानाचार्य विधान तिवारी ने भी माँ सरस्वती की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन समर्पित कर वन्दन किया। तत्पश्चात कार्यक्रम की शुरूआत देव स्तुति के साथ की गई। इसी क्रम में छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा बीट बीकर डांस, डेबी-डू डांस, क्रिसमस बैस डांस, अन्य के द्वारा अमर जवान डांस, मोटिवेशनल सांग, अनेकता में एकता को दर्शाते हुए डांस, अन्नदाता, गिद्धा, कवि सम्मेलन की प्रस्तुति अत्यंत मोहक एवं जिवन्त सी प्रतीत हो रही थी। सर्वोदय परिवार, जिसमें सी०बी०एस०ई०, यू०पी० बोर्ड, डिग्री कालेज, फॉर्मेसी कालेज तथा पॉलिटेक्निक कालेज के बच्चों के द्वारा देश के विभिन्न क्षेत्रों में होने वाले सांस्कृतिक नृत्य, लोक नृत्य आदि का मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। इन सबके माध्यम से एक भारत श्रेष्ठ भारत की स्थापना व अनेकता में एकता को पिरोकर, बच्चों को इस लायक बनाना कि भविष्य में वे इसके अनुकूल अपने आप को ढाल सकें। इस अवसर पर विद्यालय के रॉक-बैंड की तरफ से वाद्य यंत्रों के द्वारा शानदार प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम के अन्त में लकी ड्रा के माध्यम से बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि यह वार्षिक कार्यक्रम बच्चों के चौतरफा विकास का माध्यम है। उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण के विकास के लिए विद्यालय का होना महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों ने बच्चों से अपने लक्ष्य के प्रति सजग रहने व उसको आत्मविश्वास के साथ पूर्ण करने का तरीका बताया तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
विद्यालय के प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद यादव ने वार्षिक उत्सव पर बच्चों के आत्मविश्वास की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों के बिना अधूरा है। बच्चे ही देश के भविष्य है। विभिन्न कार्यक्रमों व नृत्यों से उनको कई सारी जानकरियाँ मिलती है व आत्मविश्वास की भी वृद्धि होती है। और भविष्य में इस प्रकार के आयोजन के लिए मैं अपनी तरफ से सभी प्रकार के संसाधन उपलब्ध कराने की भरपूर कोशिश करूंगा।
प्रधानाचार्य सर्वोदय पब्लिक स्कूल ने कहा कि भावी नागरिकों को आत्मनिष्ठ मानसिकता को त्याग कर वस्तुनिष्ठ मानसिकता रखते हुए अपने प्रबुद्ध शिक्षक वृन्द के कुशल निर्देशन से लाभान्वित होने का प्रयास करना चाहिए जिनसे उनका सर्वांगीण विकास होता है।
एंकर अभय तिवारी के द्वारा समारोह का सफल संचलान किया गया। इस अवसर पर अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित थे जिसमें प्रवीण कुमार सिंह, अशोक कुमार श्रीवास्तव प्रबन्धक, विजय शंकर यादव पहलवाल, श्रीमती माधुरी सिंह, प्रवेश सिंह, रमाकान्त यादव प्रबन्धक, रमाकान्त वर्मा प्रबन्धक, समस्त अध्यापकगण एवं अन्य कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।