बीती रात आजमगढ़ शहर आते समय ट्रक की चपेट में आने से हुआ हादसा
रिपोर्ट : आरपी सिंह
आजमगढ़। जनपद के फूलपुर कोतवाली के अम्बारी ( पांडेय का पूरा ) निवासी पीडब्लूडी कर्मचारी की रानी की सराय चेक पोस्ट के पास ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गयी, इस दुर्घटना में उसका भाई घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फूलपुर कोतवाली के अम्बारी पांडेय का पूरा निवासी सुनील पाण्डेय उम्र 35 वर्ष पुत्र स्व ओम प्रकाश पाण्डेय अपने भाई प्रदीप पाण्डेय के साथ मंगलवार की रात्रि में आजमगढ़ जा रहे थे। रानी की सराय चेक पोस्ट के पास किसी अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार सुनील पाण्डेय की मौत हो गयी, बाइक पर पीछे बैठा भाई प्रदीप पाण्डेय घायल हो गया। प्रदीप पाण्डेय को हल्की फुल्की चोटे आई हैं। सुनील पाण्डेय पीडब्लूडी में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी है। सुनील पाण्डेय की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। बता दे कि पिता ओमप्रकाश पाण्डेय का देहांत साल भर पहले हो गया था। पिता की मौत के बाद पीडब्ल्यूडी में चतुर्थ पद कार्यरत हुआ था। मृतक सुनील 5 भाइयो में सबसे बड़ा था। माता सुमन पाण्डेय रो रोकर बेहोश हो जा रही हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।