बड़े बकायादारों के खिलाफ विद्युत विच्छेदन की कार्रवाई करने का एमडी ने दिया निर्देश
रिपोर्ट-आरपी सिंह
फूलपुर-आजमगढ़। प्रबन्ध निदेशक पूर्वांचल विद्युत वितरण शंभू कुमार ने बुधवार को उपखण्ड कार्यालय फूलपुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपखण्ड कार्यालय पर लगे कैंप सहित कस्बा और ग्रामीण क्षेत्रों में लगे कैंपो पर ओटीएस और राजस्व प्राप्ति की जानकारी ली। उन्होंने बड़े बकायादारों के खिलाफ विद्युत विच्छेदन की कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
सरकार द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं के लिए एक मुश्त समाधान योजना 15 दिसंबर से 31 दिसम्बर तक चल रहे अभियान का सच जानने के लिए प्रबन्धक निदेशक पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम वाराणसी शम्भू कुमार ने फूलपुर विद्युत उपखण्ड कार्यालय स्थित कैम्प में दिन में दो बजे पहुचे गए। सबसे पहले उन्होंने कैम्प में ओटीएस का कार्य सम्भाल रहे कार्यकारी सहायक सूरज सरोज, कम्प्यूटर आपरेटर विक्रांत देव से बुधवार को हुए ओटीएस की जानकारी ली। बताया गया कि बुधवार दो बजे तक 44 ओटीएस और 2 लाख 74 हजार विद्युत राजस्व की प्राप्ति हुई है। बुधवार की प्रगति पर एमडी सन्तुष्ट दिखे। इस दौरान उन्होंने ओटीएस कार्य मे लगे कर्मचारियों को और मेहनत से ओटीएस कार्य में लगे रहने का निर्देश दिया। उपस्थित विद्युत उपभोक्ताओं से उनके किसी प्रकार की समस्या के बारे में पूछा। कोई शिकायत ना मिलने पर अधिशासी अभियंता कार्यालय पहुचे। जहां प्रबन्ध निदेशक को फूलों का गुलदस्ता मुख्य अभियंता नरेश कुमार द्वारा भेंट किया गया। कार्यालय में विद्युत उपखण्ड क्षेत्र में लगे विद्युत कैम्पो की जानकारी की तथा अब तक के ओटीएस कार्य की समीक्षा की गयी। कैसे बकाया धन राशि जमा हो गति बढाई जाय इस पर विचार विमर्श किया गया। विचार विमर्श के बाद गांव सहित नगर में प्रचार प्रसार बढ़ाने और कैम्पो की सख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया। एमडी पूर्वांचल शम्भू कुमार ने उपखण्ड क्षेत्र में लगे सभी कैम्पो की जानकारी ली, कैम्प प्रभारी से रजिस्टेशन व बकाया राशि जमा की जानकारी ली। उपखण्ड अधिकारी भूपसिंह के नेतृत्व में ओरिलगांव में लगे कैम्प की जानकारी ली। दूसरा कैम्प दीदारगंज में लगने की जानकारी मिलने पर वहां उपस्थित अवर अभियंता विद्युत ओपी गौतम से रजिस्ट्रेशन एवं धन जमा की जानकारी ली। फूलपुर ग्रामीण के अवर अभियंता मनीष कुमार की जानकारी प्राप्त होने पर उनके लोकेशन की जानकारी ली। इसी प्रकार तहसील मुख्यालय के सब स्टेशन पर लगे कैम्प की जानकारी अवर अभियंता देवेंद्र सिंह से सीधे ली । हर स्टेशन और कैम्प में अधिकारियों की उपस्थित और कार्य मे लगे रहने से प्रबन्ध निदेशक सन्तुष्ट दिखे। कैम्पो की सख्या बढ़ाने ततपरता से लगे रहने बड़े बकायादारों के ना जमा करने की स्थित में विद्युत विछेदन करने का निर्देश दिए । इस अवसर पर देवेश भास्कर सहायक प्रबन्धक वाराणसी मुख्य अभियन्ता नरेश कुमार, अधीक्षण अभियंता छैल बिहारी, अधिशाषी अभियंता केके वर्मा सहित स्थानीय कर्मचारी बाबू उपस्थित रहे।