आजमगढ़ : निस्वां इण्टर कालेज की तरक्की में जुड़ी एक और कामयाबी

Youth India Times
By -
0
सालाना प्रोग्राम “आगाज़” की हुई शानदार प्रस्तुति
विदेश से आए मेहमानों ने बढ़ाई कार्यक्रम की शोभा
आजमगढ़। आज बहुत ही ख़ुशी की बात है कि निस्वां इण्टर कालेज पहाड़पुर आज़मगढ़ की तरक्की में एक कामयाबी और जुड़ गई I आज कालेज में सालाना प्रोग्राम का आयोजन भव्य रूप में किया गया जिसमे मुख्य अतिथि अज़ीम अहमद गज़नवी (Business Head, Reda Chemicals East Africa) व विशिष्ट अतिथि जनाब सलीम निसार (Businessman New Zealand) ने प्रोग्राम में शिरकत करके कार्यक्रम की शोभा badha I विद्यालय प्रबन्धक तारिक ख्वाजा व अध्यक्ष जनाब शेख़ अहमद मसूद ने फूल माला देकर स्वागत किया। विद्यालय के स्टाफ व अन्य अतिथियों ने भी फूल मालाओं से स्वागत किया। मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का मौज़ू रखा गया “आगाज़” I इस मौज़ू के तहत विद्यालय की छात्राओं ने शानदार तरीके से रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथियों ने छात्राओं के बेहतरीन प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया व शिक्षा के साथ-साथ छात्राओं के कौशल विकास के लिए इस तरह की गतिविधियों के महत्व को उजागर किया। विद्यालय की छात्राओं में इस कार्यक्रम को लेकर बहुत ही हर्षोल्लास दिखा। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी आगंतुकों ने निस्वां इण्टर कालेज के “आगाज़” प्रोग्राम की खूब तारीफ किया। लोगों ने छात्राओं के बेहतरीन प्रदर्शन की भी भूरी-भूरी प्रशंसा किया और विद्यालय प्रबन्धक तारिक ख्वाजा की भी बहुत तारीफ किया और कहा कि अब निस्वां इण्टर कालेज का वाकई “आगाज़” हो चुका है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)