आजमगढ़। जनपद के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के मझौवा गांव निवासी प्रेमी के साथ प्रेमिका ने एक सप्ताह पूर्व मंदिर में शादी रचाई, इसके बाद वह अपनी ससुराल चली गई। एक सप्ताह पूर्व प्रेमिका ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।
जानकारी के अनुसार लखीमपुर खीरी जनपद के बरगदिया गुलौली थाना मोहम्दी खीरी निवासी सोनी पुत्री फूलचंद दिल्ली के एक निजी कंपनी काम करती थी, इस दौरान 2 साल पूर्व दीपक पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी मझौवा जनपद आजमगढ़ से उसकी मुलाकात हुई और दोनों में प्रेम संबंध स्थापित हो गया। इसके बाद प्रेमी दीपक अपनी प्रेमिका सोनी को लेकर 19 दिसंबर को दिल्ली से मझौवा के लिए निकला और 20 दिसंबर को घर पहुंचा, घर पहुंचकर दोनों ने लाटघाट बाजार में स्थित भुषन बाबा के मंदिर पर ग्रामीणों के समक्ष एक दूसरे को वरमाला पहनकर विवाह कर लिया। वे पति-पत्नी के रूप में ससुराल मझौआ में रहने लगे। सोनी की जब माता-पिता से फोन पर बात हुई तो विवाह को लेकर माता-पिता ने नाराजगी व्यक्त की। इसके बाद प्रेमिका सोनी ने ससुराल में शनिवार की रात्रि में फांसी लगा लिया। रविवार की सुबह दीपक और दीपक की माता ने जब देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर लाटघाट चौकी इंचार्ज जफर खान पुलिस बल के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। प्रेमिका के परिजन व माता-पिता को सूचना देकर पंचनामा के बाद सोनी का पोस्टमार्टम कराया गया।