आजमगढ़। जनपद में अजमतगढ़ स्थित सैकड़ो वर्ष पुराने स्मिथ इण्टर कालेज में छात्रों द्वारा संविधान शपथ के दौरान विद्यालय के एक शिक्षक का जेब में हाथ डाले जाने का वीडियो वायरल होने से एक बार फिर एक नई तरह की चर्चा ने जन्म ले लिया है। स्मिथ इण्टर कालेज अजमतगढ़ में नई प्रबन्धकीय कमेटी के द्वारा कार्य शुरू करने के बाद से विद्यालय नये सिरे से काम करना शुरू कर रहा है। इसी कड़ी में स्मिथ इण्टर कालेज के खेल के मैदान में बच्चों द्वारा संविधान शपथ शुरू करने की बात कहने के बाद शपथ शुरू होने पर ज्यादातर शिक्षकों द्वारा आपस में बातचीत करने का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शपथ शुरू होने के कुछ देर बाद ज्यादातर शिक्षक शपथ लेने की मुद्रा में नजर आते हैं वहीं विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अभय कुमार श्रीवास्तव द्वारा शपथ के दौरान जेब में हाथ डाल खड़े रहने का वीडियो जहां वायरल हो रहा है। यह वीडियो सबसे पहले स्मिथ इण्टर कालेज अजमतगढ़ नामक फेसबुक पेज पर पोस्ट की गयी थी बाद में यह वीडियो वायरल हो गयी। इस मामले में प्रधानाचार्य राम नकुल ने बताया कि वायरल वीडियो उन्ही के कालेज का और पांच दिसम्बर को प्रार्थना के बाद शासनादेश के तहत दिलाये जा रहे संविधान के शपथ कार्यक्रम का है। वायरल वीडियो में जेब में हाथ डाले शिक्षक का नाम अभय कुमार श्रीवास्तव है। इस तरह की घटनाएं शिक्षकों द्वारा नहीं होनी चाहिए। बाकी कार्रवाई की जहां तक बात है तो इस विषय में प्रबन्धकीय कमेटी और प्रशासन जाने।
आजमगढ़ : संविधान शपथ के दौरान पाकेट में हाथ डाले खड़े रहे शिक्षक महोदय
By -
Friday, December 06, 2024
0
Tags: