आजमगढ़ : घर से बाजार के लिए निकला युवक लापता

Youth India Times
By -
0
परिजनों ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट
आजगढ़। जनपद के रानी की सराय थाना क्षेत्र के ग्राम कोइलारी खुर्द निवासी रविशंकर यादव उम्र 36 वर्ष पुत्र सुदर्शन यादव शुक्रवार को घर से बाजार के लिए निकला। परिजनों के अनुसार शाम को वह घर फोन कर बताया कि खाना खाकर घर आयेगा, लेकिन वह रात में वापस नहीं आया। परिजनों ने उसके नम्बर पर संपर्क किया लेकिन कोई बात नहीं हो पायी। शनिवार की सुबह पुन: परिजनों द्वारा उसके मोबाइल पर करीब सात बजे फोन किया गया तो उसका फोन नहीं उठा। कुछ देर बाद रविशंकर यादव का मोबाइल बंद हो गया। किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए परिजनों ने रानी की सराय थाने में गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। नोट-इस बावत कोई जानकारी होने पर यूथ इण्डिया टाइम्स के मोबाइल नम्बर 9554816666, 9125132690 पर संपर्क कर सूचना दें।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)