क्राइम मीटिंग में ही इंस्पेक्टर को कर दिया लाइन हाजिर

Youth India Times
By -
0

व्यापारियों से दुर्व्यवहार और अतिक्रमण को लेकर गिरी गाज

वाराणसी। विशेश्वरगंज मंडी के व्यापारियों से दुर्व्यवहार और अतिक्रमण नहीं रोक पाने में कोतवाली इंस्पेक्टर राजीव सिंह को पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने शुक्रवार को क्राइम मीटिंग में लाइन हाजिर कर दिया। वर्तमान प्रभारी एएचटीयू को कोतवाली का प्रभारी बनाया गया है। इस दौरान सभी थाना प्रभारियों के लिए मानक तय किए। उन्होंने कहा कि मानक पर खरा नहीं उतरने वाले थाना प्रभारियों को थानेदारी छोड़नी होगी। उन्होंने कहा कि जनता से दुर्व्यवहार करने पर कठोर कार्रवाई होगी।
आयुक्त मोहित ने थाना प्रभारी को थाने में नियुक्त पुलिसकर्मियों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक माह थाना स्तर पर सैनिक-सम्मेलन करने, सीएम डैसबोर्ड में वाराणसी कमिश्नरेट को जनवरी माह में टॉप-10 में स्थान प्राप्त किए जाने के लिए प्रयास करने के निर्देश दिए। पुलिस आयुक्त ने कहा कि हत्या, लूट चोरी, छिनैती के अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई करें। बराबर निगरानी के लिए हिस्ट्रीशीट खोली जाए। महिला एवं बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए बाजारों व विद्यालयों के आसपास व आवागमन के मार्गों पर सक्रिय रहें।महाकुंभ की तैयारियों को परखा, ड्रोन से निगरानी
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने अपराध, कानून-व्यवस्था, यातायात व्यवस्था व महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि सुगम यातायात व्यवस्था के लिए विशेष अभियान चलाएं। अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करें। यातायात में बाधक बनने वालों पर कार्रवाई करें। रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, बाजार, माल, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, संवेदनशील स्थानों व भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध करते हुए निगरानी करें। सीसी कैमरे व ड्रोन कैमरों का उपयोग कर निगरानी की जाए। इस दौरान संयुक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय व अपराध डॉ. के. एजिलरसन, अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था एस चन्नप्पा आदि रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)