पहले जंजीरों से बांधा, पीटने के बाद दूर ले जाकर छोड़ा
गाजियाबाद। ससुराल से पत्नी को लेने गाजियाबाद गए दामाद को कहासुनी के बाद बंधक बना लिया गया। यही नहीं, युवक को घर के बाहर लगे विद्युत पोल में जंजीर से बांधकर जमकर पिटाई की। इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। हालांकि यूथ इंडिया टाइम्स वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। पीड़ित ने थाना आदर्शमंडी पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रविवार को थाना आदर्शमंडी क्षेत्र के कस्बा बनत के मोहल्ला रेदासपुरी का रहने वाला शहजाद पुत्र लाल मोहम्मद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 24 नवंबर को वह अपनी पत्नी अमीना को लेने के लिए गाजियाबाद के चौक बंजारा स्थिति ससुराल में गया था। आरोप है कि जब ससुराल पहुंचा तो वहां पर पहले से मौजूद पत्नी के मामा अहमद अली, इस्माईल, असद, शमशेरा, अयूब, पत्नी अमीना सहित कई लोगों ने मिलकर उसे बंधक बना लिया।
मारपीट करते हुए लोहे की जंजीर से घर के बाहर लगे बिजली के खंभे से बांध दिया। जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उसे बिहार ले जाकर छोड़ दिया। पीड़ित ने बिहार से घर फोन कर घटना की जानकारी दी। भाई अययूब व चाचा अजमेरी पीड़ित को घर लेकर पहुंचे है। पीड़ित ने बताया कि उक्त घटना की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल की गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले में जांच कर कार्रवाई शुरू कर दी है।