जर्जर तार बदलने के लिए प्रतिदिन 7 घंटे किया जाएगा शटडाउन
आजमगढ़। विद्युत उपकेंद्र पवई से जुड़े क्षेत्रों में चार दिनों तक दिन में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। प्रतिदिन 7 घंटे शटडाउन किया जाएगा। इस संबंध में उप खण्ड अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि 132 केवी फूलपुर से निर्गत 33 केवी पवई फीडर पर आरडीएसएस योजना के तहत जर्जर तार बदलने व इंटर पोलिंग का कार्य 15 दिसंबर से शुरू होकर 18 दिसंबर तक चलेगा। इसलिए चार दिन तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक शटडाउन लिया जाएगा। इससे विद्युत केंद्र पवई से जुड़े क्षेत्रों में दिन में 7 घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।