आजमगढ़ : संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से झूली विवाहिता

Youth India Times
By -
0
शव को नीचे उतार अस्पताल पहुंचे परिजन, नहीं बच सकी जान
आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र के छितौनी गांव में बीती देर रात एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना मिलने पर अतरौलिया पुलिस के साथ ही फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई और जांच-पड़ताल में जुट गई। छितौनी गांव निवासी शर्मिला (35) पत्नी अजय कुमार शनिवार की शाम अपने घर के कमरे में लोहे की पाइप के सहारे फंदा लगाकर लटक गई। इसके बाद परिजनों ने आनन-फानन उसे फंदे से नीचे उतारा और पुलिस को सूचना देते हुए नजदीकी 100 शैय्या अस्पताल के बाद एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने मृतका के मायके वालों को फोन कर इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह, उपनिरीक्षक संतोष कुमार भी घटनास्थल पर पहुंच गए और फोरेंसिक टीम बुलाकर घटना की जांच में जुट गए। शर्मिला की शादी 2003 में अजय कुमार के साथ हुई थी, जो रिक्शा चला कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। मृतका के पास दो लड़की गुंजा (15), सिट्टू (5) और एक लड़का (12) है। मृतका का मायका अहरौला थाना क्षेत्र के परगासपुर में है। घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतका के मायके की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)