पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नगर पंचायत अध्यक्ष को किया गिरफ्तार, हालत बिगड़ी

Youth India Times
By -
1 minute read
0

कूटरचित दस्तावेज बनाकर सात सदस्यों का फर्जी हस्ताक्षर का मामला

गाजीपुर। प्रबंध समिति पर अवैध तरीके से कब्जा करने की नियत से कूटरचित दस्तावेज बनाकर सात सदस्यों का फर्जी हस्ताक्षर करने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को बहादुरगंज नगर पंचायत अध्यक्ष रेयाज अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी प्रबंध समिति को भंग कर नया गठित करने के फिराक में था। सोमवार की देर शाम प्रबंधक हाफिज अब्दुल गनी ने नपं अध्यक्ष सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
सीओ अनिल चंद्र तिवारी ने बताया कि बहादुरगंज नगर पंचायत में मदरसा मदरसतुल मसाकिन के नाम से संचालित है। इसके प्रबंधक हाफिज अब्दुल गनी हैं। बताया कि बहादुरगंज नगर पंचायत अध्यक्ष वार्ड नंबर आठ पक्का हाता निवासी रेयाज अंसारी प्रबंध समिति पर कब्जा करना चाहता है। इस नियत से उसने आरोपी परवेज अंसारी, नसीर अहमद, शकील अख्तर के साथ मिलकर कूटरचित दस्तावेज तैयार किया।
यहीं नहीं कूटरचित दस्तावेज पर प्रबंधक और समिति के सात सदस्यों का फर्जी हस्ताक्षर बनाया और उसे असली दस्तावेज की तरह चिटफंड कार्यालय वाराणसी में दाखिल कर नई प्रबंध समिति बनाने का प्रयास किया। इस मामले में मदरसा मदरसतुल मसाकिन के प्रबंधक हाफिज अब्दुल गनी ने रेयाज अंसारी, परवेज अंसारी, नजीर अहमद और शकील अख्तर के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। सीओ ने बताया कि रेयाज अंसारी ने पूर्व में भी अपनी पत्नी का फर्जी कूटरचित अभिलेख तैयार करवाकर अध्यापक की नौकरी दिलाने और गैंगस्टर एक्ट में जेल जा चुका है। आरोपी रेयाज को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।कार्रवाई के बीच ही मंगलवार की शाम को रेयाज अंसारी की तबीयत बिगड़ गई। उसे घबराहट की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 9, April 2025