पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश हुए ढेर

Youth India Times
By -
2 minute read
0

करोड़ों की चोरी के मामले में घोषित किया गया था इनाम
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक के लॉकर तोड़कर करोड़ों की चोरी करने वाले गैंग के दो बदमाशों का एनकाउंटर हुआ है। लखनऊ और गाजीपुर में हुई अलग-अलग मुठभेड़ में दो आरोपी ढेर हो गए हैं।
पहली मुठभेड़ लखनऊ के किसान पथ पर सोबिंद कुमार से हुई थी, जिसमें वो ढेर हो गया। जबकि दूसरा बदमाश और 25 हजार का इनामी सन्नी दयाल गाजीपुर में मारा गया है। सोमवार की देर रात गाजीपुर में यूपी-बिहार बॉर्डर पर यह मुठभेड़ हुई। बदमाश सन्नी दयाल गाजीपुर में बिहार बॉर्डर पर मुठभेड़ में ढेर हुआ है। गहमर थाना इलाके की बारा पुलिस चौकी के पास यह मुठभेड़ हुई। बैंक चोरी के मामले में शामिल सन्नी दयाल की मौत की पुष्टि गाजीपुर के एसपी इरज राजा ने कर दी है।
इंडियन ओवरसीज बैंक के लॉकर तोड़कर चोरी करने के मामले में अब तक दो आरोपी मारे गए हैं। तीन बदमाश गिरफ्तार हुए हैं, जबकि दो अभी भी पकड़ से दूर हैं। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। डीसीपी पूर्वी लखनऊ शशांक सिंह ने कहा कि जब सीपी के नेतृत्व में अपराध दल और पीएस चिनहट की एक टीम अपने नियमित तलाशी अभियान पर थी, तो एक अनियंत्रित कार पुलिस पार्टी की ओर आती दिखाई दी। कार में बैठे एक व्यक्ति ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। पुलिस की गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। कार से भारी मात्रा में पीले और सफेद धातु के आभूषण और नकदी बरामद की गई। कार से गोलियों के खोल भी बरामद किए गए हैं। उधर, गाजीपुर पुलिस की टीम ने चेकिंग के दौरान एक बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन बाइक सवारों ने तेज गति से पुलिस टीम पर बाइक चढ़ाने का प्रयास किया। और बिहार बॉर्डर की ओर तेज गति से भागने लगे। पुलिस की टीम ने बाइक सवारों का पीछा किया। पुलिस की टीम ने बाइक सवार संदिग्ध व्यक्तियों की घेराबंदी की। आरोपियों ने खुद को घिरा देख पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस ने भी जवाब में कार्रवाई की। एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। घायल को इलाज के लिए सीएचसी भदौरा भेजा गया। डॉक्टर ने गंभीर अवस्था में घायल को जिला अस्पताल गाजीपुर रेफर किया गया। जिला अस्पताल के डॉक्टर ने घायल को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान सन्नी दयाल पुत्र नंदलाल निवासी अमलिया थाना असरगंज जनपद मुंगेर, बिहार के रूप में हुई है। आरोपी के पास से एक पिस्टल और बाइक भी बरामद की है। इसके साथ ही चोरी किए सफेद धातु, चोरी की किए 35,500 रुपये बरामद हुए हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 9, April 2025