सीएमओ ने जांच टीम का किया गठन, मुकदमा दर्ज
रायबरेली। यूपी के रायबरेली में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जतुवा टप्पा मे संविदा पर तैनात एक महिला कर्मचारी की तहरीर पर गुरुबख्शगंज थाने की पुलिस ने अस्पताल में संविदा पर तैनात लेखाधिकारी के विरुद्ध छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है। महिला ने सीएचसी अधीक्षक से भी शिकायत की थी, जिसकी जांच सीएचसी की तीन सदस्यीय टीम कर रही है। जांच रिपोर्ट सीएमओ को भेजकर कार्रवाई की संस्तुति की गई है।
महिला कर्मचारी के द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि सीएचसी में संविदा पर लेखाधिकारी आतिब खान के पास बीती 28 नवम्बर को विभाग का एक कागज देने के लिए वह गई थी। इसी दौरान लेखाधिकारी ने उनसे अश्लील हरकतें की। महिला ने विरोध किया और अधीक्षक डॉ बृजेश से शिकायत की। बाद में महिला ने लेखाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए गुरूबख्शगंज थाने पर भी तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने रविवार को लेखाधिकारी आतिब खान के विरुद्ध छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया।