रिंंग बाल रेस में एलकेजी के शिवांश व सोनाक्षी कन्नौजिया प्रथम
50 मीटर रेस में सुदीक्षा व अंश यादव ने मारी बाजी
आजमगढ़: शहर के अतलस पोखरा स्थित प्रतिभा निकेतन इंटर कालेज में प्रतिभा स्र्पोर्ट्स वीक प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को कुल 12 खेल हुए। रिंंग बाल रेस में एलकेजी से शिवांश प्रथम, अर्थव यादव द्वितीय एवं अर्थव गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग से सोनाक्षी कन्नौजिया प्रथम, आयूषी श्रीवास्तव द्वितीय एवं लीजा फिरोत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं बालक वर्ग से रिपुसूदन राय प्रथम, रुद्र बरनवाल द्वितीय एवं मो. आलयान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा एक बालिका वर्ग से थ्री लेग रेस में आयसा, आयुष प्रथम, निमृत गुप्ता एवं बैष्नवी द्वितीय और आकृति यादव व श्रद्धा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी कक्षा से बालक वर्ग में शिवांश व अभिनव ने प्रथम, सिद्धार्थ गोड़ और राज सोनकर द्वितीय, देवांश सिंह व सरव निषाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी कक्षा से सेक रेस बालक वर्ग से शिवांश कुशवाहा प्रथम, सिद्धार्थ गोड़ द्वितीय व राज सोनकर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में मानविका अग्रवाल प्रथम, दर्शिका अग्रवाल द्वितीय व आयशा बानो ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा दो से 50 मीटर रेस में बालिका वर्ग से सुदीक्षा प्रथम, अनन्या सिंह द्वितीय व प्रकाम्या पटेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग से अंश यादव प्रथम, आर्यन यादव द्वितीय और युवराज तृतीय रहे। कक्षा तीन बालिका वर्ग से अंजली यादव-2 ने प्रथम, काजल ने द्वितीय व जिया यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग से किशन प्रथम अंश कुमार द्वितीय और शिवम चौधरी तृतीय रहे। कक्षा चार बालिका वर्ग से दिपाली प्रथम, रितिका वर्मा द्वितीय एवं रानू यादव तृतीय रहीं। बालक वर्ग से विकास प्रथम, अंश सिंह द्वितीय और अश्वनी गौड़ तृतीय रहे। 100 मीटर रेस में कक्षा तीन बालक वर्ग से किशन गौड़ प्रथम, प्रांजल मौर्या द्वितीय और शिवम चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त। कक्षा चार बालिका वर्ग से दिपाली यादव प्रथम, रानू द्वितीय और रितिका तृतीय रही व बालक वर्ग से अंश सिंह प्रथम विकास चौहान द्वितीय और कान्हा प्रजापति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद कक्षा-दो बालक वर्ग से अंश यादव प्रथम, विपुल द्वितीय व लक्ष्य पांडेय तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा तीन बालक वर्ग से अंश कुमार प्रथम, किशन द्वितीय व अर्पित सोनकर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा चार बालक वर्ग से विकास प्रथम, अभय द्वितीय और अंश सिंह तृतीय रहे। फाग कूद बालिका वर्ग से जाह्नवी प्रथम, प्रकाम्या पटेल द्वितीय व अनन्या सिह तृतीय रहीं। हर्डल रेस बालक वर्ग कक्षा दो से आर्यन यादव प्रथम, विपुल सोनकर द्वितीय व लकी कुमार तृतीय रहे। कक्षा तीन स्किपिंग रेस से बालिका वर्ग से जिया यादव प्रथम, सांगवी द्वितीय व अंजलि यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वन लेग रेस कक्षा तीन बालिका वर्ग से अपूर्वा वर्मा प्रथम, अंजलि द्वितीय व वैष्णवी सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । बालक वर्ग मे बोट रेस में किशन, प्रियांशू अंश कुमार, प्रियम चौबे प्रथम, शुभम यादव, अम्बर, लक्ष्य तिवारी द्वितीय रहे। कक्षा चार लेग रेस में बालिका वर्ग से दिपाली प्रथम, रितिका द्वितीय व आस्था सिंह तृतीय रहीं। इसी कक्षा से लेग रेस में अर्स अली, विधान अग्रवाल प्रथम, साहित्य व कान्हा द्वितीय और अवनीत यादव व विकास तृतीय स्थान पर रहे। इसी कक्षा से अक्टोपस रेस में कान्हा, आयुष, जिगर, अंश, तौकीर प्रथम, सुयांश सिंह, अर्नव, आनंद, नवीन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किए। विद्यालय के प्रबंधक रमाकांत वर्मा पुरस्कृत किया। प्रधानाचार्य ध्रुवचंद मौर्य आदि थे।