दरोगा के बेटे ने फंदे से लटक कर दी जान, परिजनों में मचा कोहराम

Youth India Times
By -
0

मानसिक तनाव में चलने की बात सामने आई

कानपुर। हमीरपुर के कदौरा में तैनात दरोगा नंदकिशोर यादव के बेटे अभिषेक उर्फ शीलू (26) ने कल्याणपुर के लवकुश पुरम स्थित घर में फंदे से लटक कर जान दे दी। मंगलवार देर शाम उसका शव पंखे के कुंडे में रस्सी के सहारे लटकता मिला। घटना के वक्त उसकी मां घर पर मौजूद थी। बेटे की मौत की खबर सुनकर पिता शहर के लिए रवाना हो गए।
लवकुश पुरम निवासी नंदकिशोर यादव वर्तमान में हमीरपुर के कदौरा में दरोगा के पद पर तैनात हैं। परिवार में पत्नी सुधा, दो बेटे नीलू व अनुराग है जबकि उनका तीसरा बेटा अभिषेक उर्फ शीलू (26) एक प्राइवेट बैंक में सेल्स का काम देखता था। परिजनों ने बताया कि अभिषेक की शादी छह माह पहले रसूलाबाद निवासी शिवानी से हुई थी। सोमवार को परिवार के सभी लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए एक रिश्तेदार के घर गए थे। मंगलवार दोपहर घर लौटे परिजनों को अभिषेक का शव रस्सी के सहारे फंदे पर लटकता मिला। परिजन उसे को फंदे से उतार कर हैलट ले गए, जहां डॉक्टरों ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया। कल्याणपुर इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि युवक के पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में चलने की बात सामने आई है। तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)