आजमगढ़ ब्रेकिंग : नहर के किनारे अवशेष मिलने से मचा हड़कंप

Youth India Times
By -
0

व्यक्ति के शव का अवशेष होने की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

आजमगढ़। जहानागंज थाना क्षेत्र के गोडसर गांव में नहर के किनारे एक अवशेष मिला। अवशेष मिलने की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अवशेष को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। मंगलवार की देर रात जहानागंज थाना क्षेत्र के श्री राम राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के समीप नहर के किनारे अवशेष देखा गया। जिसे देखने से किसी व्यक्ति का अवशेष प्रतीत हो रहा है। ऐसा लग रहा है कि यह किसी के कमर के ऊपर के हिस्से का भाग है। जिसे जानवरों द्वारा नोचा गया है। अवशेष मिलने की जानकारी जैसे ही लोगों को हुई मौके पर काफी संख्या में लोग पहुंच गए। इसी बीच किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव के अवशेष को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष जहानागंज केके गुप्ता ने बताया कि अवशेष को देखने से ऐसा लग रहा है कि कोई जानवर इसको नोंच कर खा लिया है। फिलहाल शव के अवशेष को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बता सकते हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)