विवाद के बाद दरोगा को कमरे में किया बंद, हुई हाथापाई

Youth India Times
By -
2 minute read
0

मारपीट और चाकूबाजी की घटना पर पहुंची थी पुलिस, 6 से अधिक हुए घायल
गोरखपुर। ब्रम्हपुर (गोरखपुर) झंगहा क्षेत्र में क्रिकेट खेलने के विवाद में दो पक्षों में मारपीट और चाकूबाजी की घटना शनिवार देर शाम को हुई। इसमें छह से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ भी हाथापाई हो गई। इसके बाद सीओ चौरीचौरा अनुराग सिंह फोर्स के साथ पहुंच गए। चार घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजकर आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है। शुक्रवार को जंगल रसूलपुर नंबर दो और हरपुर गांव के युवकों के बीच क्रिकेट खेलने को लेकर दुबौली चौराहे पर विवाद हो गया। उस समय बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया गया। शनिवार देर शाम को हरपुर गांव के युवक परिजनों के साथ जंगल रसूलपुर नंबर दो के चौहान टोला पहुंचे। वहां बातचीत के दौरान मारपीट की नौबत आ गई। इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चाकू से हमला कर दिया। चाकूबाजी में जंगल रसूलपुर नंबर दो निवासी संदीप चौहान, संजय भारती, अजय साहनी और सोनू चौहान घायल हो गए। घायलों को परिजन पहले नई बाजार के एक निजी अस्पताल में ले गए। वहां डॉक्टरों ने चाकूबाजी का मामला देखकर जवाब दे दिया। इसके बाद घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। दूसरे पक्ष के भी दो से तीन लोगों को चोटें आई हैं, उनका भी एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि घायलों के परिजनों ने हरपुर गांव के दो युवकों को पकड़ लिया और उन्हें कमरे में बंद कर पीटने लगे। तभी सूचना पर पहुंचे हलका दरोगा ज्योति नारायन तिवारी ने बचाव करने का प्रयास किया। इस दौरान कुछ लोगों ने दरोगा से भी हाथापाई की है। इसमें उन्हें चोटें भी आई हैं। इसके बाद थाने की पुलिस फोर्स आ गई, जिसे देखकर मारपीट करने वाले भागने लगे। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है। उनसे पूछताछ चल रही है। झंगहा थाने में अभी किसी पक्ष की तरफ से तहरीर नहीं दी है। सुरक्षा के लिहाज से चौहान टोला में पुलिस लगा दी गई है। पुलिस सभी आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई में जुटी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 9, April 2025