आज़मगढ़ : तालाब में उतराया मिला युवती का शव

Youth India Times
By -
0

 

आठ दिसंबर की भोर से हुई थी लापता

भाई ने जताई हत्या की आशंका
आजमगढ़। कंधरापुर थाना क्षेत्र के भोर्रा मकबूलपुर गांव के पास तालाब में युवती का शव मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवती के भाई ने हत्या की आशंका जताई है। बताया कि बहन आठ दिसंबर की भोर से ही लापता हुई थी। इसे लेकर कंधरापुर थाने में भी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। कंधरापुर थाना क्षेत्र के भोर्रा मकबूलपुर गांव निवासी पूजा यादव (20) के भाई राहुल की शादी चार दिसंबर को थी। घर पर मेहमानों का जुटान था। शादी बीत जाने के बाद भी कुछ मेहमान राहुल के घर थे। राहुल ने बताया कि आठ दिसंबर की भोर में बहन पूजा किसी को दिखाई नहीं दी। सुबह होने पर हर संभावित स्थानों पर तलाश की लेकिन नहीं मिली। इसके बाद परिजनों ने कंधरापुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। परिजन उसकी तलाश के लिए सोशल मीडिया का भी इस्तेमाल किए लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। इसके बाद रविवार की दोपहर करीब एक बजे घर से 300 मीटर दूर पर स्थित तालाब में पूजा का शव ग्रामीणों ने देखा। सूचना मिलते ही परिजन भी पहुंचे। देखते ही देखते भीड़ जुट गई। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवती दो भाई और दो बहनों में तीसरे नंबर पर थी। मृतका के भाई राहुल ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई करेगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)