भाभी की आबरू से खेलना चाहता था देवर

Youth India Times
By -
2 minute read
0
मना करने पर दो साल के भतीजे को बांका से काट डाला
निघासन (खीरी)। यूपी के लखीमपुर खीरी स्थित निघासन में युवक ने अपने मासूम भतीजे की हत्या कर दी। आरोपी युवक अपनी भाभी पर गलत निगाह रखता था। इस बात का खुलासा खुद उसकी भाभी ने किया है। उधर, अपने भतीजे की हत्या करने के बाद आरोपी चाचा हाथ में खून से सना बांका लेकर थाने पहुंचा, जहां उसने पुलिस को बताया कि उसने अपने भतीजे की हत्या कर दी है। सीओ महक शर्मा घटनास्थल पर पहुंचीं। घटनास्थल का मुआयना किया।
कस्बा निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसका छोटा भाई शराब पीकर आया और घर में झगड़ा करने लगा। उसके बाद वह उनके दो वर्षीय बेटे को बिस्कुट आदि दिलाने के बहाने बाहर ले गया। उसके बाद वापस नहीं लौटा। करीब एक बजे वह बांका लेकर थाने पहुंचा और उसने पुलिस के सामने मासूम की हत्या करने की बात स्वीकारी।
पुलिस आरोपी को लेकर नहर किनारे स्थित गन्ने के खेत में करीब दो सौ मीटर की दूरी पर पहुंची। जहां पर मासूम का शव खून से लथपथ पड़ा मिला। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, उसकी दाहिनी आंख और सिर पर कई प्रहार किए गए थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
आरोपी युवक काफी देर तक जब नहीं लौटा तो उसकी तलाश में बच्चे के पिता और मां व्यापारी राजू के पास पहुंचे। उसी दौरान आरोपी का राजू के पास फोन आया, जिसमें आरोपी ने बताया कि बड़े भाई का बेटा भगवान को प्यारा हो गया है। यह खबर मिलते ही बच्चे की मां जोर-जोर से रोने लगी। बच्चे की मां ने बताया कि उसका देवर उस पर बुरी नीयत रखता था। सोमवार को उसने शराब के नशे में एक बार फिर जोर जबरदस्ती करने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी और उसने घटना को अंजाम दे दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 9, April 2025