मीडिया प्रभारी पद से कुलपति ने भूपेंद्र पाण्डेय को हटाया
आजमगढ़। महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय, की चल रही विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं के मध्य कुलपति प्रो0 प्रदीप कुमार शर्मा ने मंगलवार को विश्वविद्यालय एवं जनता के मध्य छात्रहित में आवश्यक सूचनाओं के ससमय प्रसारण हेतु भूपेन्द्र कुमार पाण्डेय के स्थान पर श्री दुर्गा जी पी जी कॉलेज चंडेश्वर के हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ0 प्रवेश कुमार सिंह को नया मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है। ज्ञातव्य है कि विश्वविद्यालय के प्रथम मीडिया प्रभारी डॉ0 पंकज सिंह के त्यागपत्र से रिक्त पद के सापेक्ष 2022 में भूपेंद्र पाण्डेय को मीडिया प्रभारी बनाया था। मीडिया प्रबन्धन में डॉ0 प्रवेश कुमार सिंह की कुशलता को देखते हुए कुलपति ने मंगलवार को उन्हें प्रदान करते हुए आशा व्यक्त की कि विश्वविद्यालय से आमजन और छात्रों को संवाद और आवश्यक सूचनाओं का समयत: प्रसारण होने से शिक्षा और शिक्षण के उद्देश्यों की पूर्ति संभव हो सकेगी। डॉ0 प्रवेश सिंह विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक परिषद के सचिव का कार्यभार पहले से ही संभाल रहे हैं। डॉ0 प्रवेश के विश्वविद्यालय मीडिया प्रभारी बनने पर शिक्षक समाज में हर्ष व्याप्त है। बधाई देने वालों में डॉ0 इंद्रजीत, प्रो0 जिम्मी, डॉ0 पंकज सिंह, अतुल यादव, जे0 पी0 यादव, वीरेंद्र दुबे, डॉ0 सुजीत, प्रो0 गीता सिंह, प्रो0 जूही शुक्ला, प्रो0 बृजेश प्रजापति,डॉ0 प्रकाश चंद आदि प्रमुख रहे।