माफिया के आपराधिक कृत्यों पर अंकुश लगाने के लिए आईजी जोन ने की कार्रवाई, आई0आर0-36 कोड होगी पहचान
आजमगढ़। प्रदेश स्तर पर चिन्हित माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुन्टू सिंह निवासी छपरा सुल्तानपुर थाना जीयनपुर तथा उसके गैंग में शामिल कुल 19 सदस्यों में जिसमें 9 लोगों को पूर्व में ही पंजीकृत किया जा चुका है बाकी 10 सदस्यों को 14 दिसम्बर को जोन स्तर पर आईआर गैंग में पंजीकृत किया गया है। माफिया द्वारा अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर जनपद आजमगढ़, मऊ, जौनपुर एवं लखनऊ में हत्या, लूट,डकैती, चोरी तथा हत्या के प्रयास व धोखाधड़ी जैसे जघन्य अपराधों को अंजाम दिया जाता है। जिस पर रोक लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सगड़ी द्वारा माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुन्टू सिंह के विरूद्ध गैंग पजीकरण करने हेतु 14 दिसम्बर को रिपोर्ट प्रेषित की गयी। पुलिस उप महानिरीक्षक आजमगढ़ के अनुमोदनोपरान्त अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी पीयूष मोर्डिया द्वारा प्रदेश स्तर पर चिन्हित माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुन्टू सिंह व उसके 9 सहयोगी/ सह अभियुक्त बन्दना सिंह पत्नी ध्रुव सिंह उर्फ कुन्टू सिंह, शिवप्रकाश पुत्र लालचन्द, वालकरन उर्फ साधु यादव पुत्र अर्जुन यादव, राजेन्द्र यादव पुत्र रामसुरत यादव, सिवेश कुमार सिंह रामबली सिंह, मनोज सिंह पुत्र रामपलट, अभिषेक सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह, रामकरन यादव पुत्र अर्जुन यादव, मनोज सिंह पुत्र बालगोविन्द सिंह के अपराधिक गतिविधियों पर निगरानी और प्रभावी अकुश लगाये जाने हेतु इनका गैंग जोन स्तर पर आई0आर0-36 के रुप में सूचीबद्ध किया गया। इसी क्रम में 14 दिसम्बर को उक्त गैंग में प्रकाश में आये अन्य 10 नये सदस्यों प्रदीप कुमार सिंह पुत्र रामअवध सिंह, मोहसिन उर्फ टीपू पुत्र आलमगीर, फैसल पुत्र अनवर, सरफराज पुत्र अब्दुल हई, सुनील सिंह पुत्र स्व0 तीरथ उर्फ तीर्थराज सिंह, मनोहर सिंह पुत्र क्लीन सिंह उर्फ विक्रम सिंह, सूर्यप्रकाश उर्फ घल्लर पुत्र लक्षिराम, रिजवान पुत्र जुम्मन, मुन्ना सिंह पुत्र स्व0 श्रीकान्त सिंह, पंकज पाण्डेय पुत्र रामाश्रय पाण्डेय को उनके क्रिया-कलापों पर निगरानी रखने के लिए इस गैंग में शामिल किया गया है।