लखनऊ में मचा हड़कंप, तीन जगह बम की सूचना

Youth India Times
By -
1 minute read
0

फिर पुलिस आई एक्शन में, डॉग स्क्वॉड और बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड ने की चेकिंग



लखनऊ। राजधानी लखनऊ में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। एडीसीपी सेंट्रल मनीषा सिंह ने बताया कि एक कॉलर ने 112 नंबर पर सूचना दी थी कि हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन, चारबाग स्टेशन और आलमबाग में बम रखा गया है। सूचना पर डॉग स्क्वॉड औरबम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड ने चेकिंग की तो कुछ नहीं निकला। सभी स्थानों पर जांच पूरी कर ली गई है। इससे पहले जैसे ही पुलिस को तीन जगह बम मिलने की खबर मिली तो पूरे महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस टीम अन्य जांच एजेंसियों के साथ मौके पर पहुंची और सघन तलाशी अभियान चलाया। जब तलाशी में कुछ नहीं मिला तो पुलिस ने राहत की सांस ली।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)