आजमगढ़ : मंत्री के हाथों सम्मानित किये गये बीईओ फूलपुर राजीव यादव

Youth India Times
By -
0
इस उपलब्धि के लिए बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह द्वारा दिया गया प्रशस्ति पत्र
रिपोर्ट-आरपी सिंह
आजमगढ़। दिसंबर 2023 में डीएलएड प्रशिक्षुओं के माध्यम से किए गए आंकलन में फूलपुर ब्लाक में कुल प्रतिभाग किए गए विद्यालयों के सापेक्ष 50 प्रतिशत से अधिक विद्यालयों ने निपुण विद्यालय के मानकों को प्राप्त कर लिया है। इसके लिए लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह द्वारा बीईओ फूलपुर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। शिक्षा विभाग द्वारा दिसंबर 2023 में डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा शिक्षा क्षेत्र फूलपुर के विद्यालयों का आंकलन कराया गया था। इस आंकलन में फूलपुर ब्लाक के 50 प्रतिशत से अधिक विद्यालयों ने निपुण विद्यालय का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है। इसके लिए बीईओ फूलपुर राजीव यादव को बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। क्षेत्र के 50 प्रतिशत से अधिक विद्यालयों ने निपुण विद्यालय के मानकों को प्राप्त कर शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। इस उपलब्धि का श्रेय खंड शिक्षा अधिकारी राजीव यादव को जाता है, जिनके अद्वितीय मार्गदर्शन और समर्पण ने इस सफलता को संभव बनाया।इस संबंध में बीईओ राजीव यादव ने बताया कि मुझे जो जिम्मेदारी मिली है उसका निर्वाहन करने का प्रयास करता हूं। मेरा लक्ष्य है कि क्षेत्र के 100 प्रतिशत विद्यालय निपुण विद्यालय बन जाएं। इसके लिए लगातार विद्यालयों पर काम किया जा रहा है। सबकुछ ठीक रहा तो अगले कुछ समय में 100 फीसद विद्यालय निपुण विद्यालय बन सकेंगे। उन्होंने निपुण लक्ष्य प्राप्त करने वाले विद्यालयों के शिक्षकों की सराहना की है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)